- व्यापारियों ने भू माफियाओं एवं एक होटल संचालक की मिलीभगत से क्षेत्रीय व्यपारियों के उत्पींड़न संबंधित पत्रक सीपी को सौंपा
- व्यापारियों ने चेताया है कि अगर शीघ्र ही दुकानें वापस नहीं की गयी तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
वाराणसी (सुरेश गांधी) वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से मिला। इसके पूर्व व्यापारियों ने ’पुलिस की अनदेखी और व्यापारियों का जबान बंद’ के तर्ज पर अपने मुंह पर पट्टी बांधकर जिला पुलिस मुख्यालय के सामने मुक प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने होटल के मालिक एवं भू माफियाओं की मिलीभगत से क्षेत्रीय व्यपारियों के उत्पींड़न संबंधित पत्रक भी सीपी को सौंपा गया। पत्रक में व्यापारियों का आरोप है कि कटरा के ठीक सामने जो पार्किंग का स्थान है, उसे होटल संचालक एवं भू माफियाओं द्वारा जबरन जंजीर से कब्जा कर लिया गया है। इससे क्षेत्रीय व्यापारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दबंगई का आलम यह है व्यापारियों की नामौजूदगी में रात्रि के समय दुकानों को तोड़कर कब्जा कर लिया जा रहा है। दुकान के अंदर रखे सामान को रातों-रात गायब कर दिया जा रहा है। संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों क्षेत्रीय पुलिस जंजीर हटाने के लिए व्यापारियों का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक अमल नहीं किया जा सका है। युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने चेताया है कि अगर शीघ्र ही दुकानें वापस नहीं की गयी तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले की जांच कराकर निस्तारण कराया जायेगा। प्रदर्शन में प्रमुख रुप से सुनील कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, कविंद्र जायसवाल, दीप्तिमान देव गुप्ता, एसएम वहल, दिलीप सिंह, रमेश पांडे, राजीव वर्मा, शीतल आनंद, जयप्रकाश, प्रवेश गुप्ता, राजू राय, शरद, कृष्णा जायसवाल, साहिद, चंचल सिंह, डॉ रमेश चंद्र पांडे,विकास जायसवाल, मनोज जायसवाल, जितेंद्र, गोपाल, बबलू, अशोक, शशांक अग्रवाल, शेषनाथ सिंह, चंदनी श्रीवास्तव, सुप्रिया भट्टाचार्य, प्रिया अग्रवाल, नताशा तनेजा, शालिनी खन्ना, डॉली चक्रवर्ती, गुड़ीया केशरी, आरती शर्मा, रिंकू प्रजापति, गुड़ीया यादव, जया केशरी, आसिफ खान, शाहिद कुरैशी, चंचल सिंह आदि लोग शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें