- बिहार के प्रत्येक जिले के प्रथम विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगें भाग
- प्रथम विजेता को एक लाख, द्वितीय को पचास हजार और तृतीय को पचीस हजार रूपये और प्रमाणपत्र दिए जायेंगे
पटना, 13 फ़रवरी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन, पटना द्वारा 16.फ़रवरी 2024 को 11 बजे पूर्वाह्न से राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन युवा आवास, पटना के सभागार में किया जा रहा है, जिसमें बिहार के प्रत्येक जिले के प्रथम विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें । एनवाईके, बिहार के राज्य निदेशक, अंशुमान प्रसाद दास ने बताया कि 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत का संकल्प लिया गया है। भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधि शुभारम्भ किये गये ताकि उनके विचार देश के विकास की प्रक्रिया में सहायक हो सके। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का विषय मेरा युवा भारत-विकसित भारत@2047 रखा गया है। भाषण प्रस्तुति का समय सात मिनट निर्धारित किया गया है। भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल के द्वारा किया जाएगा तथा कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात परिणाम घोषित किया जाएगा। विजेता में प्रथम पुरस्कार के लिए एक लाख (1,00,000/-), द्वितीय पुरस्कार के लिए पचास हजार (50,000/-) और तृतीय पुरस्कार में दो विजेताओं को पचीस–पचीस हजार रूपये (25,000/-) प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार की राशि को विजेता के बैंक खाता में स्थानांतरित किया जायेगा । सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किये जाएंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें