- बिहार की सत्ता हड़प के बाद भाजपा समर्थित सामंती अपराधियों का मनोबल चरम पर.
- सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, वरना आंदोलन तेज किया जाएगा.
पटना 11 फरवरी, भाकपा-माले राज्य सचिव का. कुणाल ने सिवान के दरौंदा थाना के सवान विग्रह गांव में भाजपा समर्थित अपराधियों द्वारा माले नेताओं पर किए गए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है. कहा कि भाजपा द्वारा बिहार की सत्ता हड़प के बाद सामंती ताकतों के बढ़े हुए मनोबल का यह परिणाम है. भाकपा-माले सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करती है. विदित हो कि सवान विग्रह गांव में एक सरकारी जमीन पर एक दलित परिवार ने पुआल का पिंज लगा रखा था. गांव के ही सामंती मिजाज के लोगों ने उसमें आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने के उपरांत माले नेता जयशंकर पंडित और रामायण यादव आज 11 फरवरी की सुबह में उनका हाल-चाल लेने गांव पहुंचे थे. गांव में सामंती मिजाज के गुंडे अपराधियों ने हथियार के साथ उन सबको घेर लिया. किसी तरह वे सब जान बचाकर भागे. अपराधियों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें जयशंकर पंडित और सीता देवी के पैर में तथा मनु कुमार राम के सीने में गोली लगी. सभी घायलों को जनपहलकदमी पर सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. गोली चलने की घटना के उपरांत माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में एक टीम ने गांव का दौरा किया. अपराधियों में शिवम सिंह, अंकित सिंह, रोहित सिंह, मोहित सिंह, सचिन सिंह, छोटू सिंह सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं. सिवान का दरौंदा व महाराजगंज इलाका आज भी सामंती अपराधियों का दबदबा है और दलित समुदाय पर आए दिन अत्याचार होते रहते हैं. इसके खिलाफ भाकपा-माले ने आज सिवान शहर में मार्च निकाला और सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. मार्च ललित बस स्टैंड से निकलकर बाबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक तक पहुंचा, जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया. मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले जिला सचिव हंसनाथ राम, किसान सभा के जिला अध्यक्ष जयनाथ यादव, आरवाइए के जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाह, मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह, आइसा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र, भाकपा-माले मीडिया प्रभारी अनीश कुशवाहा, सुनील यादव, विशाल यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. भाकपा-माले ने कहा कि यदि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें