मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय मधुबनी में एक दिवसीय बैठक जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव के अध्यक्षता में किया गया बैठक में 3मार्च 2024 को पटना में आयोजित जन विश्वास महारैली को सफल बनाने पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव में कहा कि जन विश्वास महारैली का मकसद 17 साल बनाम 17 महीने के कार्यों को जनता के बीच रखना है। बिहार हमेशा संघर्षों की धरती रही है। तेजस्वी यादव परिवर्तन का मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं और इस परिवर्तन में मधुबनी जिला भी शामिल है। इसलिए महारैली को सफल बनाने के लिए मधुबनी लोकसभा से पांच हजार से अधिक लोगो को लेकर लेकर चलना है। राज्य और केंद्र की सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है लेकिन जनता इनके मनसा को कभी सफल नहीं होने देगी। मोदी सरकार के द्वारा छात्र युवा किसान मजदूरों के विरुद्ध नीतियां बनाई जा रही है। सभी जन हितैषी योजनाएं धीरे-धीरे समाप्त की जा रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा की धार्मिक आधार पर लोगो के बीच नफरत फैलाई जा रही है। देश में जबतक बेरोजगारी दूर नहीं होगी, तबतक देश विकास नहीं करेगा। बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, राजेंद्र यादव, अरुण कुमार चौधरी, रुदल यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव, युवा प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया, ओ प्रकाश यादव,उमेश कुमार राम, विशुनदेव सिंह यादव, संजय कुमार चौधरी, जीबछ यादव, अजितनाथ यादव, विजय यादव, गुलजार अहमद, मिश्रीलाल यादव, पप्पू यादव,संजय कुमार यादव,चंद्रकिशोर मंडल, जय जयराम यादव, रविरंजन राजा, पवन यादव, सुमन यादव, बिट्टू यादव, मनोज शर्मा बिशुनदेव भंडारी,शिवशंकर यादव, राजेश खर्गा ,संभू प्रसाद यादव, जक्की अहमद पम्मू, अरुण यादव, भोगेंद्र यादव,गोपाल यादव, सहित अन्य उपस्थित थे।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
मधुबनी : जन विश्वास महारैली के लिए राजद ने की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें