जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय अवस्तिथ 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल बाह्य सीमा चौकी कमला के जवानों को एक बडी कामयाबी मिली है। उप-कमांडेंट प्रचालन, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर की गुप्त सूचना के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुये निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार समवाय प्रभारी कमला ने एक विशेष गश्ती दल का गठन किया, जिसकी अगुवाई उप-निरीक्षक स्वाती त्यागी एवं अन्य जवानो के साथ कारवाई की गयी। उक्त कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-270/15 से 1.7 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय रेलवे स्टेशन जयनगर में एक महिला मानव तस्कर को दो नाबालिक नेपाली लड़कीयों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद पकड़ी गई महिला तस्कर एवं मुक्त कराई गई लड़कियों को ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के टीम एवं नेपाली पुलिस की उपस्थिति में जी॰आर॰पी॰ जयनगर को सौंप दिया गया है। इस दौरान ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के टीम मेम्बर सविता देवी,पप्पू कुमार,एसएसआई हरीश बहादुर नेपाल पुलिस इनरवा कैंप प्रभारी तथा निरीक्षक उत्तम तिमिलसिना एपीएफ इनरवा नेपाल प्रभारी सहित अन्य मौजूद थे। गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024
मधुबनी : मानव तस्कर सहित दो नाबालिग लड़कियों को एसएसबी ने धरा, एनजीओ के किया हवाले
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें