- आठ दिवसीय श्री राम चरित्र मानस पाठ , महायज्ञ, राम नाम धुन भजन कीर्तन, भंडारा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान हो रहा आयोजित
- 60 वर्षो से हो रहा है आयोजन नेपाल, अयोध्या, चित्रकूट समेत आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में साधु संत और श्रधालु ले रहे भाग
जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय के कमला रोड के समीप स्थित मनोकामना काली मंदिर के पास कमला नदी के तट के समीप वार्ड छः में नेपाल जनकपुर भजनियाँ आश्रम के महंथ फलहारी बाबा सुखराम शरण के नेतृत्व में साधु संतो के द्वारा श्रधालु भक्त जनों के सहयोग से श्री कमला कल्पवास 61वां वर्ष आठ दिवसीय श्री राम चरित्र मानस पाठ मधुर गान वादन, सीताराम नाम नवाह, महायज्ञ, राम नाम धुन भजन कीर्तन, भंडारा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के आयोजन में बड़ी संख्या में नेपाल, अयोध्या, चित्रकूट समेत आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में साधु संत और श्रधालु भक्त जन भाग ले रहे है। अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ कलशों को स्थापित कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद गंगा साह में बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में वीजत 60 वर्षो से निरंतर जारी है। स्व. गिरिजा देवी के द्वारा यह कार्यक्रम का शुरुआत की गई थी। यह 61 वर्ष आयोजन का है। आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में बुधवार से नाम नवाह महायज्ञ प्रारंभ हुआ। श्री मानस महायज्ञ, बाल लीला, झांकिया, फुलवारी ,मटकोर, श्री सीताराम विवाह, राज तिलक, श्री राम कलेवा, महायज्ञ विश्राम, श्री रामारचा पूजा पाठ, विशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगी। पूरे चौबीस घण्टे सीता राम नाम धुन भजन भजन मंडलियों द्वारा की जा रही है, जो कि आठो दिन निरंतर जारी रहेगी। आयोजन से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया है। सुनैना दुलारी शरण जी महाराज के शिष्य और राम दयाल शरण, भगवान शरण महाराज, समेत साधु संत, पूर्व वार्ड पार्षद गंगा साह, गीता देवी समेत अन्य श्रद्धालू भक्त जन धार्मिक अनुष्ठान आयोजन को सफल करने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें