- टीबी मरीज के संपर्क में आए लोगों को 6 माह तक करना होगा सेवन
- एक टीबी मरीज 15 अन्य लोगों को कर सकता है संक्रमित
एक टीबी मरीज 15 अन्य लोगों को कर सकता है संक्रमित:
संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जीएम ठाकुर ने बताया, एक टीबी मरीज 15 अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। ऐसे में लक्षण दिखते ही टीबी मरीज की जांच व इलाज किया जाता है। टीबी की दवा बीच में छोड़ने वाले लोगों में जब ड्रग रेसिस्टेंट पैदा हो जाता है, तो इलाज काफी लंबा हो जाता है। इसलिए टीबी की दवा का सेवन नियमित रूप से करें।
बच्चों को इसकी 100 एमजी की दी जाती है खुराक:
डीपीसी पंकज कुमार ने बताया, टीबी मरीजों के परिवार के बच्चों में संक्रमण की संभावना अधिक रहती है। इसलिए बच्चों को वजन के अनुसार आइसोनियाजिड दवा का सेवन कराया जाता है। अमूमन बच्चों को इसकी 100 एमजी की खुराक दी जाती है । उन्होंने बताया कि मरीजों के परिवार के लोगों को आइसोनियाजिड का सेवन करना बहुत जरूरी है। जिससे उनके संक्रमित होने की संभावना नहीं होती। लेकिन, इसकी नियमित निगरानी बहुत जरूरी है, क्योंकि कई मामलों में देखा गया है की मरीज या उनके परिजन बीच में ही दवा छोड़ देते हैं। जिससे बीमारी गंभीर हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें