मधुबनी, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मिथिला मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएसयू के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर रीजन सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक राम श्रृंगार पाण्डे, मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अविनाश भारद्वाज, एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रिय रंजन पाण्डेय, प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रवेश झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नीरज शेखर उपस्थित थे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पीसी झा, एस.के. ठाकुर, अमित सिंह, सुभाष पासवान उपस्थित थे। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अविनाश भारद्वाज ने कहां की मिथिला क्षेत्र में राजनीति दल को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। पार्टी से मिथिला के हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का अपील किया, साथ ही मिथिला में मिथिलावादी पार्टी मिथिला का एक मात्र राजनीति दल जिसका अपना एक जनाधार बना है। पंचायत चुनाव में मिथिलावादी पार्टी के लोग चुनाव जीत कर आए है और आने वाले सभी चुनाव में मिथिलावादी पार्टी मजबूती से अपना भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करेगा। वही, जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र रमण ने कहा कि मिथिला क्षेत्र में मिथिला स्टूडेंट यूनियन अपने आंदोलन के बल पर राजनीति दलों को झुकाने का काम किया है। अपने आंदोलन के दम पर यूनिवर्सिटी में सेक्षणिक बदलवा हो, दरभंगा हवाई अड्डा का चालू करवाने का हो या एम्स बनवाने को लेकर सरकार को मजबूर करने का काम किया है। इस कार्यक्रम में मधुबनी नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास, चंद्रवीर ठाकुर, अफताब रही, केशव कुमार, आदित्य मंडल, राजा पासवान,बीजे विकास, मनोज कुमार, विवेक चौधरी के साथ जिला के सभी प्रखंड से संगठन और पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।
रविवार, 4 फ़रवरी 2024
मधुबनी : एमएसयू ने किया मिथिला मंथन कार्यक्रम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें