भोपाल : डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र को मप्र लेखक संघ ने किया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

भोपाल : डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र को मप्र लेखक संघ ने किया सम्मानित

Gopal-krishna-mishra-honored
भोपाल, भारतीय गणतंत्र के अमृत जयंती वर्ष में आयोजित म.प्र. लेखक संघ के तीसवें साहित्यकार सम्मान समारोह-2023 के अवसर पर  देश के प्रतिष्ठित साहित्यकार और नर्मदा महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र को मानस भवन भोपाल के सभागार में डॉ. संतोष तिवारी स्मृति समीक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश भर के साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में राज्यसभा के पूर्व सांसद पं. रघुनन्दन शर्मा एवं प्रख्यात पत्रकार मध्यप्रदेश गान के रचनाकार श्री महेश श्रीवास्तव ने डॉ० मित्र को शाल, श्रीफल सम्मानपत्र तथास्मृतिचिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर लेखक संघ के अध्यक्ष डॉ. रामबल्लभ आचार्य, मंत्री राजेन्द्र गटटानी, उपाध्यक्ष ऋषि श्रृंगारी सहित, मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत आदि साहित्यकार उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: