मधुबनी : पूर्व उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आगमन की तैयारी को लेकर हुई राजद कार्यकर्त्ताओं की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

मधुबनी : पूर्व उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आगमन की तैयारी को लेकर हुई राजद कार्यकर्त्ताओं की बैठक

Rjd-worker-meeting-madhubani
लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड मे राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा स्थानीय प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित खाधी भंडार परिसर में प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें राजद के पूर्व विधायक प्रोफेसर उमाकांत यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर संगठन के सभी पदाधिकारी को आह्वान एवं निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प हमने लिया है। आप सभी राजद प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यों पर भरोसा कर जन-जन तक पहुंचाते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बिचार और जनहित में बिहार के विकास के लिए तैयार योजना को सुनकर और समझ कर नया बिहार निर्माण के संकल्पना को साकार करने में सहयोग करने के संकल्प के साथ उक्त ऐतिहासिक सभा के रूप में परिणत करने के लिए तैयार होने की आवश्यकता है। पूर्व विधायक प्रोफेसर उमाकांत यादव ने कहा कि जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने में हम और हमारे सैकड़ों के तैदाद में खड़े पार्टी के वफादार कार्यकर्ता अपना सम्पूर्ण शक्ति झोंक देगा ऐसे हमें और पार्टी नेतृत्व का भी मानना है। बैठक में शामिल सभी संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का जवाबदेही लिए।वहीं, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान सह प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रखंड ही नहीं विधानसभा क्षेत्र से हजारों के संख्या में लोग रोजगार उपलब्ध कराने वाले नेता के सभा में शामिल होंगे। सभी तरह की तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।


वहीं, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव 17 माह के कार्यों एवं वे रोजगार युवाओं के लिए किया किए हैं और किया करने वाले हैं सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। बस आवश्यकता है, उनके कदम से कदम मिलाकर चलने की। पूर्व पंचायत समिति प्रमुख भोगेंद्र यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 माह में युवाओं को रोजगार देकर जो विश्व इतिहास रचा है। उसे समझकर हम लोगों को बेहतर भविष्य को संवारने के लिए हम सभी लोगों को तैयार रहना होगा। वहीं, प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा ने अपने संबोधन में कहा कि लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव बिहार के विकास पुत्र के रूप में बिहार में स्थापित हो कर युवाओं और शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया है,वह इतिहास बन गया है। उक्त बैठक में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम औतार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रणव कुमार पप्पू,राजद प्रखंड प्रवक्ता बिनोद कुमार यादव, चन्दु साह, सरोज कुमार यादव,हरी नारायण यादव, राम कुमार राय, मुखिया अजय कुमार साह, नवीन कुमार यादव पूर्व मुखिया अमर बहादुर कामत, दिलीप कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव, रामदेव यादव, राजेन्द्र यादव, भागवत यादव, मुखिया नवीन कुमार यादव, राम सेवक मंडल, राम अशीष यादव राजद प्रवक्ता बिनोद कुमार यादव, नागेश्वर यादव, सरोज कुमार यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: