सीहोर : LIC कर्मचारियों ने की नारेबाजी, मजदूर किसानों के देशव्यापी आंदोलन का दिया समर्थन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

सीहोर : LIC कर्मचारियों ने की नारेबाजी, मजदूर किसानों के देशव्यापी आंदोलन का दिया समर्थन

Lic-worker-sehore-support-farmer
सीहोर । भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने शुक्रवार को किसानों एवं मजदूरों के देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में जोरदार धुआंधार गगन भेदी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । यूनियन के नेता राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार ने हाल ही में स्वामीनाथन जी को भारत रत्न दिया है । स्वामीनाथ जी की सिफारिश को लागू करने की ही मांग किसान लंबे समय से करते आ रहे हैं । सरकार यदि स्वामी नाथन जी को भारत रत्न दे रही है तो उनके द्वारा प्रस्तुत स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू क्यों नहीं कर रही है । जिसमें सी प्लस टू फार्मूले का सुझाव दिया गया है । सरकार एक तरफ स्वामी नाथन जी को भारत रत्न दे रही है और दूसरी तरफ किसानों के हित की बात करने वाले स्वामीनाथ जी की रिपोर्ट ही लागू नहीं कर रहे हैं । किसान वर्षों से रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे । इन्हीं किसानों पर  सरकार जुल्म ढा रही है कि  दीवाल खड़ी कर रही है वेरी केडटस लग रही है आंसू गैस के गले छोड़ रही है रवड की गोलियां दाग रही है । तमाम जुल्मों सितम से किसानों को शांतिपूर्ण आंदोलन से रोका जा रहा है । वहीं दूसरी ओर बेतहाशा महंगाई के दौर में मजदूर न्यूनतम वेतन 26000 किए जाने की मांग वर्षो से कर रहे हैं जिसे केंद्र की मोदी सरकार लगातार अनसुना कर रही है।  आशा ऊषाओं को न्यूनतम वेतन में मयस्सर  नहीं है जो कुछ भी उनको थोड़ा बहुत मिलता है वह भी प्रतिमाह नहीं दिया जा रहा है । उल्टे उनके बजट में कटौती करके उन पर सरकार जुल्म उठा रही है । आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार देश के अन्नदाता किसान एवं देश के निर्माण नव निर्माण में संलग्न मजदूरों की मांगों को तत्काल पूरा करें । प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से गणेश प्रसाद विजय कुमार हेमलता वशिष्ठ जयवंती दलाल अशोक जायसवाल सुरेंद्र सिंह यादव राकेश राठौर सुमित लाल हुउइके सिल्वर उसे कैसे प्रमिला शास्त्री बृजलाल पटेल राजीव गुप्ता अंकित श्रीवास्तव बहादुर सिंह पौडवाल उमेश कुशवाहा बालमुकुंद मिश्रा लक्ष्मी नारायण राहुल कुशवाहा दिनेश वर्मा अंगद शर्मा अनमोल यादव सहित काफी संख्या में अभिकर्ता जन मौजूद थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: