सीहोर : रोमांचक फाइनल मैच में आष्टा ने ट्राई ब्रेकर में सीहोर को 4-5 से हराकर हासिल किया खिताब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

सीहोर : रोमांचक फाइनल मैच में आष्टा ने ट्राई ब्रेकर में सीहोर को 4-5 से हराकर हासिल किया खिताब

Football-sehore
सीहोर। एक खिलाड़ी को हमेशा खेल, खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत खेल का हिस्सा है, कभी भी खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर अभ्यास करने वाला खिलाड़ी ही जीवन में सफल होता है। एक खिलाड़ी को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए। आष्टा टीम ने आज अच्छे खेला का प्रदर्शन किया जिससे जीत हासिल की है, लेकिन सीहोर टीम को निराश होने की आवश्यकता नहीं। हार और जीत तो खेल का हिस्सा है। उक्त विचार शहर के चर्च मैदान पर खेली गई। जिला स्तरीय लीग फुटबाल के समापन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। उन्होंने कहा कि मैदान पर जो भी समस्या है उसको हम एसोसिएशन के साथ मिलकर समाधान करेंगे। देश की केन्द्र और प्रदेश की सरकार खिलाडिय़ों के लिए अनेक योजना चला रही है। इस मैदान पर साल भर नि:शुल्क प्रशिक्षण के अलावा अन्य गतिविधिया चलती है। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर, जिला खेल अधिकारी अत्त उल्ला खान, मनोज दीक्षित मामा, फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, अरुणा पारे, ऋषि चतुर्वेदी, राजेन्द्र वर्मा, प्रदीप चावड़ा, अरुण राठौर, लक्ष्मी नारायण यादव, आनंद उपाध्याय, दीपक गुरुवानी, मनोज अहिरवार, विपिन पवार, अक्षय कन्नोजिया, विजेन्द्र पवार आदि ने एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी जीके उपाध्याय के सम्मान के साथ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली गई प्रतियोगिता का फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक फाइनल मुकाबला सीहोर वाइस और आष्टा के मध्य खेला गया था। इस मैच में दोनों टीम एक एक से बराबरी रहे और अंतत: ट्राई ब्रेकर में ही निर्णय हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि मुकाबले में आष्टा टीम की ओर से पहला गोल मैच के 45 मिनिट में मुस्तिकी ने किया था। सीहोर वाइस की टीम की ओर से 60 वें मिनिट में नवीन परमार ने किया। जिससे 90 मिनिट तक दोनों ही टीम एक-एक की बराबरी पर रही। खिताबी मुकाबला का परिणाम ट्राई ब्रेकर से हुआ। जिसमें आष्टा टीम ने सीहोर वाइस को 5-4 से हरा दिया। यहां पर उपस्थित खेलप्रमियों ने इस शानदार मैच का लुफ्त उठाया।


खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला लीग फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष श्री राठौर ने संतोष ट्राफी प्लेयर के अलावा 2023 सत्र के नेशनल प्लेयर बालिका वर्ग में अश्वनी गौर जयपुर, प्रांचली वर्मा कर्नाटक-झारखंड, सयुक्ता कवाडी जयपुर, सोनाक्षी मुले कोलकत्ता, मुस्कान मांझी ग्वालियर। बालक वर्ग में सलाम उद्दीन उत्तर प्रदेश, शिवांक प्रजापति जबलपुर, युवराज कन्नोजिया मध्यप्रदेश, अनंत झा मध्यप्रदेश और आशीष वर्मा ने अंडमान निकोबार में अच्छे प्रदर्शन किया था। जिनका सम्मान किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: