- कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया
नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 22 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बिहारशरीफ की एक महिला द्वारा उन्हें उनके परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया। इसलामपुर प्रखंड के कोरावां के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क के एलाइनमेंट में रैयती जमीन आ रही है जिसके कारण निर्माण कार्य बाधित होने की संभावना है। दूसरी तरफ गैरमजरूआ जमीन भी उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हिलसा के मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसलामपुर के एक आवेदक द्वारा भू-अर्जन के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं होने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। सिलाव के एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि निजी अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें