जयनगर/मधुबनी, रेलवे ने होली पर्व को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को उदना सूरत से जयनगर स्पेशल ट्रेन का सौगात दिया है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा जारी पत्र के आलोक में होली पर्व पर रेल यात्रियों के भारी भीड़ को देखते हुए उदना से जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 09039 उदना से जयनगर प्रत्येक बुधवार को एवं ट्रेन नंबर 09040 प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से उदना के लिए प्रस्थान करेगी। जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन भाया दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 09039 उधना जयनगर स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी से 13 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उधना से रात 20.35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन गुरूवार को 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 20.43 बजे बक्सर 21.34 बजे आरा, 22.25 बजे पटना तथा शुक्रवार की रात 1.25 बजे बरौनी, 3.10 बजे समस्तीपुर, 4.07 बजे दरभंगा, 5.15 बजे मधुबनी के रास्तें सुबह 6.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09040 जयनगर उधना स्पेशल 23 फरवरी से 15 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर 9.25 बजे मधुबनी, 11.30 बजे दरभंगा, 12.40 समस्तीपुर, 13.50 बजे बरौनी, 17.05 बजे पटना, 18.05 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर एवं 20.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्तें अगले दिन शनिवार की रात 22 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 8 कोच लगाए जाएगें।
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024
मधुबनी : होली पर्व को देखते हुए उदना जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें