- निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत विधान सभावार मतदाताओं की संख्या, पीएसई/डीएसई तथा दोहरी प्रविष्टियों का निराकरण, राजनैतिक दलों द्वारा मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति, भेद्यता मानचित्रण, निर्वाचन में बाल श्रम निषेध, ईको-फ्रेंड्ली निर्वाचन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मधुबनी, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में अहर्ता की तिथि निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत विधान सभावार मतदाताओं की संख्या, पीएसई/डीएसई तथा दोहरी प्रविष्टियों का निराकरण, राजनैतिक दलों द्वारा मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति, भेद्यता मानचित्रण, निर्वाचन में बाल श्रम निषेध, ईको-फ्रेंड्ली निर्वाचन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर को प्रारूप की मतदान सूची अनुसार जिले में कुल मतदाता की संख्या 3255907 थे जबकि 22 जनवरी को अंतिम रूप में प्रकाशित मतदाता सूची में 24660 मतदान मतदाताओं की बढ़ोतरी के साथ कुल मतदाताओं की संख्या 3280567 हो गई है। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक अर्हता प्राप्त व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराई जा सकती है। जिला अंतर्गत कुल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02 है। जिला अंतर्गत कुल 366 सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केंद्र द्वारा वैधता मानचित्रण संबंधी कार्य कराई जा रही है। मतदान केंद्रों के पहुंच मार्ग का सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से करते हुए सुगम आवागमन हेतु आवश्यक मरम्मती के लिए सभी संबंधित को निर्देशित किया गया है ।मतदान केंद्रों पर उपलब्ध AMF यथा रैंप शौचालय ,फर्नीचर, शेड बिजली, पानी आदि की जांच करते हुए फरवरी 2024 के अंत तक सभी मतदान केदो पर 100% उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने कहा कि,EVM / VVPAT के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने हेतु जिला एवं अनुमंडल स्तर पर EVM Demonstration center (Edc) की स्थापना की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कल 3354 मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य संभावित है। जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदान केंद्र वार लक्ष्य निर्धारित कर विविध स्वीप गतिविधियों द्वारा निर्वाचकों को जागरूक करने की कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को निर्वाचन कार्य में प्रशासन /राजनीतिक दलों द्वारा नहीं लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि,आयोग के द्वारा सभी राजनीतिक दलों से इको फ्रेंडली निर्वाचन प्रक्रिया अपनाने हेतु अपील किया गया है जिसके अंतर्गत प्लास्टिक की थैली बैनर पोस्टर फ्लेक्स इत्यादि उपयोग नहीं करने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें