- उद्योग जगत से लेकर राजनीतिक दलों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया
सीनियर सीए एके ठुकराल ने कहा कि बजट विकास उन्मुख और हर वर्ग तक पहुंचने वाला है। महिला उद्यमी को 30 करोड़ मुद्रा लोन देने के लिए तारीफ करनी पड़ेगी। पीएम आवास योजना के तहत 02 करोड़ आवास बनाने की योजना, वंदे भारत की तर्ज पर ट्रेन चलाना यह योजना भी अच्छी है। सरकार आयकर रिफंड में तेजी लाना चाहती है यह काबिले तारीफ है। अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि अंतरिम बजट विकासोन्मुख और हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाली है। महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा लोन का प्रावधान करना तारीफेकाबिल है। सरकार ने खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रत्येक पात्र किसान को संस्थागत ऋण तक पहुंच प्रदान करने के लिए अगले वित्तीय वर्ष में कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ करने की घोषणा किया है, जो सराहनीय कदम है। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि बजट ने न कुछ दिया और न कुछ लिया। चूंकि यह अंतरिम बजट रहा, इसलिए सरकार ने संतुलित बजट पेश किया। छोटे करदाताओं को इस बजट में राहत मिली है। उनके 10 हजार और 25 हजार तक के डिमांड को समाप्त कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि इस बार टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पहले की तरह आयकर सीमा सात लाख बनी रहेगी। अनुसंधान के लिए बजट में एक लाख करोड़ रुपये की रकम आवंटित करना उत्साहजनक है।
काशी विद्यापीठ के कामर्स विभागाध्यक्ष एवं अर्थशास्त्री कृपाशंकर जायसवाल ने बजट को आम व्यक्ति के विकास का बजट बताया। उन्होंने बजट को समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचने वाला बजट बताते हुए कहा कि यह हरित विकास का बजट है। इस बजट में हर वर्ग के लिए प्रावधान किया गया है। बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने पर फोकस हुआ है। सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ करने वाला यह बजट है। सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाया है। बजट में किसान, बुजुर्ग, एमएसएमई सेक्टर के अलावा अस्पताल आदि के लिए राहत दी गयी है। इससे देश का विकास होगा। सीनियर सीए जमुना शुक्ला ने कहा कि अंतरिम बजट बहुत ही संतुलित और विकासोन्मुख है। इसमें नीतियों की निरंतरता का ध्यान रखा गया है, जिसकी मांग कई वर्षों से हमने की थी। मूलभूत सुविधाओं के लिए निवेश बढ़ाने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे विकसित अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्राप्त होगा। यह बजट को देश को आगे ले जाने वाला है। इस बजट में सरकार ने सभी के विकास के लिए प्रावधान किया है। बजट के जरिए अच्छी योजनाओं को लाया गया है। पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें