मधुबनी : वाहन जांच के दौरान मारा थप्पड़, एसपी ने लिया ये एक्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

मधुबनी : वाहन जांच के दौरान मारा थप्पड़, एसपी ने लिया ये एक्शन

Madhubani-police-suspanded
मधुबनी, जिले में मंगलवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एसआई वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में सुना भी जा सकता है, उक्त पुलिसकर्मी बाइक का चाबी मांग रहा था, चाबी नहीं देने पर पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मार दिया। यह वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन का है, जहां पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस कर्मी वाहन जांच कर रहे थे. उक्त पुलिस कर्मी की पहचान एसआई ध्यानी पासवान के रूप में हुई है. एसआई ध्यानी पासवान हरलाखी थाना में कार्यरत है. वहीं, इस मामले में मधुबनी के एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसआई ध्यानी पासवान को निलंबित कर दिया है। 


सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

आपको बताते चले की मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा था। वही इस मामले में मधुबनी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया इसमें दर्शाया है कि प्रथम देश का आरोप के लिए पुरानी ध्यानी पासवान जो हरलाखी थाना में है। उनको निलंबित किया गया है। 


थप्पड़ मारना कानूनी अपराध

बता दे कि थप्पड़ मारना कानून की दृष्टि से अपराध है। हालांकि वीडियो में यह सुना भी जा सकता है कि गलती हुआ हो या नहीं बाइक का चाबी दे दो। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने का अधिकार किसने दिया?पुलिस की ऐसी छवि अच्छे पुलिसकर्मियों को भी बदनाम करने का काम करता है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति भय जागृत होता है। बहरहाल अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.


पूर्व में भी इसी थाने के एएसआई का रिश्वत लेते वीडिओ हुआ था वायरल एसपी ने किया था सस्पेंड!

विदित हो कि इसी थाने के एक एएसआई मनोज राम का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एएसआई ने उस समय वीडियो बनाने वाले पत्रकार को धमकाया व एसपी को भी खरी खोटी सुनाने का काम किया था। जिसके बाद मधुबनी के पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया था। वही हरलाखी थाना के एस.आई ध्यानी पासवान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने मामले में मधुबनी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया. जिसमें दर्शाया गया है की इस संदर्भ में प्रथम दृष्टिया उक्त आरोप के लिए पु.अ.नी ध्यानी पासवान को निलंबित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: