सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
आपको बताते चले की मंगलवार से ही सोशल मीडिया पर वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा था। वही इस मामले में मधुबनी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया इसमें दर्शाया है कि प्रथम देश का आरोप के लिए पुरानी ध्यानी पासवान जो हरलाखी थाना में है। उनको निलंबित किया गया है।
थप्पड़ मारना कानूनी अपराध
बता दे कि थप्पड़ मारना कानून की दृष्टि से अपराध है। हालांकि वीडियो में यह सुना भी जा सकता है कि गलती हुआ हो या नहीं बाइक का चाबी दे दो। हालांकि अब सवाल यह उठता है कि पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने का अधिकार किसने दिया?पुलिस की ऐसी छवि अच्छे पुलिसकर्मियों को भी बदनाम करने का काम करता है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति भय जागृत होता है। बहरहाल अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
पूर्व में भी इसी थाने के एएसआई का रिश्वत लेते वीडिओ हुआ था वायरल एसपी ने किया था सस्पेंड!
विदित हो कि इसी थाने के एक एएसआई मनोज राम का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एएसआई ने उस समय वीडियो बनाने वाले पत्रकार को धमकाया व एसपी को भी खरी खोटी सुनाने का काम किया था। जिसके बाद मधुबनी के पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई को सस्पेंड कर दिया था। वही हरलाखी थाना के एस.आई ध्यानी पासवान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने मामले में मधुबनी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया. जिसमें दर्शाया गया है की इस संदर्भ में प्रथम दृष्टिया उक्त आरोप के लिए पु.अ.नी ध्यानी पासवान को निलंबित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें