गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 16 विद्यार्थियों को देश की दो बड़ी कंपनियों ने नौकरी दी है। कंपनियों के विशेषज्ञों ने कठिन साक्षात्कार प्रक्रिया में अपना कौशल दिखाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया है। विद्यार्थियों को नौकरी देने वाली कंपनियों के नाम लर्निंगशाला और इंडोस्टार है। लर्निंगशाला शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। विद्यार्थियों को कहां और किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना है, इसमें मदद करती है। जबकि इंडोस्टार विभिन्न मामलों में लोन मुहैया कराने का काम करती है। प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा के अनुसार लर्निंगशाला के लिए चुने गये विद्यार्थियों के नाम कल्पना, अंजलि सिंह, प्रणव, प्रियांशु, तुषार, हर्ष व्यास, निशा सिंह, लक्ष्य वर्मा, अनुराग और यश कुमार हैं। इनमें चार विद्यार्थी बीबीए, 5 बीसीए और एक बीकॉम का है। इंडोस्टार कंपनी ने साक्षी त्यागी, अमय कौशिक, अभय सिंह, आयुष्मान श्रीवास्तव, मनजोत सिंह और फैजान आलम को चुना है। इनमें 4 विद्यार्थी बीकॉम तो दो विद्यार्थी बीबीए के हैं। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ विद्यार्थियों को शिक्षित करने के अलावा उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए भी कृत संकल्पित है। विद्यार्थियों को नामी कंपनियों में जॉब दिलाने की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने नौकरी के लिए चुने गए विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024
गाजियाबाद : मेवाड़ के 16 विद्यार्थियों को मिला जॉब, दो नामी कंपनियों ने चुना
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें