सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल के जूनियर यंग माइंड का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

सीहोर : आईईएस पब्लिक स्कूल के जूनियर यंग माइंड का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

  • आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा ओवरऑल विजेता को लैपटाप द्वारा पुरस्करत

Annual-function-srhore
सीहोर। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा सीहोर जिले के सभी स्कूल के छात्रो के लिए जूनियर यंग माइंड टैलंट सर्च का आयोजन किया गया जिसका पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। आईईएस स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रो को जबर्दस्त रुझान देखने को मिला जिसमे 600 से आधिक छात्रो ने हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। लगभग 200 मेधावी छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और सभी उपस्थित लोगों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ डॉ. आरसी जैन, मुख्य आतिथि एवं प्रोफेसर डॉ सुनीता सिंह, चेयरपर्सन आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल एवं सीहोर द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वंदना से किया गया तदुपरान्त आईईएस पब्लिक स्कूल के छात्रो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसने उपसतिथ सभी का मनमोह लिया। पुरस्कार वितरण समारोह के आरंभ में डॉ सुनीता सिंह, प्रो चान्सेलर, आईईएस यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रो को मार्ग दर्शन किया एवं प्रतियोगिता में विजेता सभी प्रतिभागियो को बधाई एवं शुभकामनाए दी साथ ही बताया के आईईएस जूनियर यंग माइंड टैलंट छात्रो को उनके नॉलेज में बढ़ावा एवं सही प्लैटफ़ार्म देने के लिया किया गया है। आईईएस स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में आतिथिओ द्वारा प्रतियोगिता के ओवर ऑल विनर जिनमे नितेश वर्मा प्रथम, काव्या राठौर दूसरा एवं अदिति शर्मा थर्ड को लैपटॉप, ड्रोन कैमरा एवं स्मार्ट फोन से सम्मानित किया वही क्लास के 3 विनर को भी पुरस्करत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह छात्रो को 50 लाख की छात्रवृत्ति और 5 लाख के रोमांचक पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह के अंत में डॉ मनीषा कवाथेकर, डाइरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल ने सभी आतिथिओ एवं पैरेंट्स का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: