- मवेशी अस्पताल परिसर में सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति कर रही विरोध-प्रदर्शन
1 वर्ष से हमलोग काट रहे कोर्ट-कचहरी का चक्करः यादव
किसान नेता सह पूर्व मुखिया सुरेश कुमार यादव ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि आज से करीब एक वर्ष से हमलोग कोर्ट-कचहरी का चक्कर काट रहे हैं.लेकिन पदाधिकारी उल्टे हमलोगों को डांट फटकार कर लौटा देते हैं.इन सारी बातों से साबित होता है कि हम किसानों को सरकार मुआवजा देने से भाग रही है.सरकारें किसी कि भी हो, लेकिन आज त्रिवेणीगंज की धरती पर किसानों की समस्याओं का सभी पार्टियों के नेताओं ने समर्थन किया है. जिसके लिए हम पीड़ित किसान शुक्रगुजार हैं.
खरीद-बिक्री पर बिना जांच 2014 से है प्रतिबंध
भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत हजारों बीघा जमीन गैर मजूरुवा खास रैयती जमीन है. जिनके खरीद-बिक्री पर बिना जांच किए 2014 से प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसानों के पास इनका संपूर्ण कागजात होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा उन्हें सताया जा रहा है.अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना पर बैठे पीड़ित किसानों के मुताबिक, त्रिवेणीगंज के वार्ड-18 और वार्ड-19 में दर्जनों रैयतों को जमीन का मुआवजा दिए बिना जबरन कार्य शुरू किए जाने से रैयतों में आक्रोश है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें