जयनगर/मधुबनी, अग्निशमन विभाग द्वारा मधुबनी जिला के जयनगर के विभिन्न जगहों जैसे बैतोन्हा,बस स्टैंड और नगर पंचायत कार्यालय में अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर बैठक किया गया। इस मौके पर जयनगर के अग्निशमन प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो अग्निकांड भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड को थोड़ी सी सावधानी बरतकर रोका जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अग्निकांड से बचने का हरसंभव प्रयास करें। किसी एक कि लापरवाही का खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़रआ सकता है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि आग सिर्फ चूल्हे की चिंगारी से ही लग सकती है। बड़े-बड़े अपार्टमेंट भी अगलगी की चपेट में आते हैं। अपार्टमेंट में अगलगी के कई कारण हो सकते हैं। शार्ट सर्किट, गैस सिलिंडर से गैस रिसाव इसके मुख्य कारण होते हैं। लोगों से बिजली के जर्जर तार को बदलने एवं गैस पाइप को प्रति छह महीने में बदलने की नसीहत दिया गया। इस अवसर पर जयनगर के अग्निशमन प्रभारी सुभाष प्रसाद सिंह,ओम कुमार, रविन्द्र कुमार,रंजन कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थें।
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024
मधुबनी : अग्निशमन विभाग ने अग्नि सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें