जयनगर/मधुबनी, जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए।इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्न पूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके। हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए.जयनगर के युवाओं ने लगभग चार वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी। लेकिन,अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने पिछले 1325दिनों से अनवरत जरूरतमंदों के लिए जयनगर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें। लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष रूपम कुमारी एवं सोशल वर्क एंड दुलीपट्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के शादी के सालगिरह के अवसर पर गरीब,असहाय लोगों के बीच निःशुल्क भोजन वितरण किया गया। इस मौके पर इनके पुरे परिवार एवं संस्था के सदस्यों के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का आयोजन
मधुबनी : जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें