रहिका/मधुबनी, जिला मुख्यालय से सटे रहिका प्रखंड कार्यालय के समीप अम्बेडकर क्रिकेट क्लब रहिका द्वारा आयोजित टूनामेंट मे फर्नीचर मार्ट ईलवन बनाम विजय सलेमपुर के बीच खेला गया। इस मैच में टा़स जीतकर फर्नीचर मार्ट के कप्तान ने पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया और सलेमपुर की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सलेमपुर की टीम ने निर्धारित ओवर में अपनी सभी विकेट गवाते हुए महज 123 रन बनाए और मैच जीतने के लिए फर्नीचर मार्ट ईलवन टीम को 124रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में फर्नीचर मार्ट इलेवन टीम की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाज सोनू रहमान व रौशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज सात ओवर में बिना किसी नुकसान के दिए गए लक्ष्य हासिल कर लिया। फर्नीचर मार्ट इलेवन टीम के ओर से अजय मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 सफलता हासिल किये वही जबाब मे बल्लेबाज रौशन व सोनू रहमान ने शानदार अर्धशतक बनाया सोनू रहमान को मैन आफ द मैच दिया गया। फर्नीचर मार्ट ईलवन टीम इस प्रकार कप्तान कलीम, अरशद, सोनू रहमान, मोती, अनिल, रोशन, सुनील, राहुल, इकबाल अंसारी, राहुल ठाकुर, अजय मलिंगा, कन्हैया, फरहान, अदनान, खालिद के साथ कोंच सुशील मेन्टर,रियासत अली उर्फ कल्लू आदि थे।
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024
मधुबनी : फर्नीचर मार्ट ने सलेमपुर टीम को दस विकेटो से हराया मैच
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें