मधुबनी : हरलाखी प्रखंड में सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

मधुबनी : हरलाखी प्रखंड में सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Protest-for-road-harlakhi
हरलाखी/मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के फुलहर पंचायत के मनोहरपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बदहाल सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि हिसार दुर्गा मंदिर से गंगौर दुर्गा मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क है, जो मनोहरपुर गांव से बीच होकर गुजराती है, जो वर्षों से जर्जर है। करीब 15 वर्ष पहले पुल का निर्माण कराकर छोड़ दिया गया। कच्ची सड़क है, ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा लगाते हुए सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सड़क नाम मात्र की सड़क है, जिसके होने ना होने का का कोई मतलब नहीं सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे और उतार चढ़ाव होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कच्ची सड़क है, थोड़ी बारिश में ही सड़क की हालत ऐसी हो जाती है कि वाहन तो छोड़िए पैदल चलना दुशवार हो जाता है। विरोध प्रदर्शन में शामिल धर्मेन्द्र दास, दिनेश साह, लालू यादव, रमेश साह, सुरेंद्र मंडल, दिलीप दास, रमेश साह, बलराम मंडल, राजा पासवान, बटोही, सहनी भोगी सहनी ,श्रवण साफी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा अगर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: