जयनगर/मधुबनी, जिला के देवधा के ग्राम कचहरी कार्यालय में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सदस्य पप्पू पूर्वे ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह और भविष्य में उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ ही बाल विवाह से संबंधित कानूनों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अगर ग्रामीण परिवेश में माता-पिता अपने पुत्र या पुत्री नाबालिग उम्र में शादी करते हैं तो यह कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह करने से बच्चों में पढ़ने, लिखने का अधिकार छिन जाता है। इसके बाद बालिकाओं पर मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कहीं भी बाल विवाह जैसी कुर्तियां अपराध होता हुआ दिखाई पड़ रहा है, तो उसके बारे में नजदीकी थाना, संबंधित विभाग हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दे सकते हैं। इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के सदस्य पप्पू कुमार पूर्वे,प्रथम संस्था के राजीव रंजन,देवधा उत्तरी पंचायत के सरपंच सुजीत साह,लक्ष्मण पासवान,रामनाथ पासवान,रामबाबू पंडित,रंजीता देवी,नीलम देवी सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के टीम ने बाल विवाह न करने की शपथ दिलवाई।
सोमवार, 12 फ़रवरी 2024
मधुबनी : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें