सीहोर : विधायक के प्रयास से जल्द बनेगी बड़वेली से काकड़ कॉलोनी तक सड़क - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

सीहोर : विधायक के प्रयास से जल्द बनेगी बड़वेली से काकड़ कॉलोनी तक सड़क

Road-in-sehore
सीहोर। ग्राम बड़वेली से ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी तक सड़क बनाने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। सड़क नहीं बनने से कॉलोनीवासी परेशान हो रहे थे। विधायक सुदेश राय के प्रयास से अब इस मार्ग के बनने के आसार लग रहे हैं। टेंडर होने के बाद शनिवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने ग्राम दुपाड़िया दांगी की काकड़ कॉलोनी से बड़वेली तक मार्ग की नपती की। इस मौके पर सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार संदीप राय भी मौजूद थे। ग्राम दुपाड़िया दांगी की सीमा बाई ने बताया कि  बारिश के समय बीमार हो जाते हैं तो वाहन घर तक नहीं पहुंच पाते हैं। हमें बमुश्किल खटिया पर सड़क तक मरीज को पहुंचाना पड़ता है। अब सड़क बन जाएगी तो हमारी यह समस्या खत्म हो जाएगी। वहीं मुलिया बाई ने कहा कि नाले पर पुल नहीं होने और कच्ची सड़क पर कीचड़ होने से वाहन नहीं चल पाते हैं। अब मार्ग पक्का हो जाएगा तो हमारी सब प्राब्लम खत्म हो जाएगी। हम इसलिए लिए प्रदेश सरकार और विधायक राय के हमेशा ऋणी रहेंगे। विधायक सुदेश राय ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। हमने सीहोर विस में सड़कों का जाल बिछवाया है। इस गांव में भी हम सड़क बनवा रहे है। यदि कोई दबंग इस सड़क को नहीं बनने देगा तो निश्चित ही उस पर कार्रवाई होगी। क्योंकि सड़क बनने से इन सैकड़ों ग्रामीणों का जीवन संवर जाएगा।  हमारे मुुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार प्रदेश में विकास कार्य कर रहे है और हम भी सीहोर विस में विकास कार्य करने में पीछे नहीं हटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: