सीहोर : युवा बच्चों ने किया जन्मदाताओ का पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

सीहोर : युवा बच्चों ने किया जन्मदाताओ का पूजन

  • माता पिता ने दिया नम आंखों से आशीर्वाद, आश्रम में मनाया गया मातृ पितृ दिवस

Parent-day-sehore
सीहोर। बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन कर आत्मीयता के साथ आरती उतारी। माता पिता ने अपने बच्चों को नम आंखों से भाव विभोर होकर चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया। गणेश मंदिर रोड स्थत आश्रम में रविवार को पारंपरिक रुप से मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हमेशा अपने माता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा का पालन करने पश्चात विदेशी संस्कृति से दूर रहने और धूम्रपान शराब सट्टा जुआ गुटखा से सेवन नहीं करने का संकल्प लिया। आश्रम में संत श्री आसाराम जी बापू की प्रेरणा से उनके हजारों साधक सादिकाओ ने अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र का भव्य मंदिर बनने और बालक राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होने पर भजन कीर्तन सत्संग का किया। योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को सद साहित्य का वितरण किया गया। आश्रम के वरिष्ठ साधक के द्वारा मात्र पितृ पूजन की विधि बच्चों को बताई गई। बच्चों ने अपने माता-पिता को पुष्प मालाएं पहनाई कपाल पर तिलक लगाया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर अपने जन्मदाताओ का पूजन कर आशीर्वाद लिया। सामूहिक आरती के बाद भंडारा आयोजित किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योग वेदांत सेवा समिति के सुदर्शन राय, बाबूभाई मिस्त्री, के के विश्वकर्मा, महिपाल दासवानी, सी एस ठाकुर, व्ही एस सोलंकी, शिव कुमार याज्ञिक, प्रकाश परहालकर, अंकित भाटी, अभिषेक पांडे, महेश प्रजापति, रघुवीर सिंह परिहार, मुन्नालाल प्रजापति, रमा विश्वकर्मा, लक्ष्मी कुशवाह, राधा विश्वकर्मा, ज्योति राठौर एवं समस्त योग वेदांत सेवा समिति।

कोई टिप्पणी नहीं: