- जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा,दीपांकर भाग लेंगे : ध्रुव
मधुबनी, 22फरवरी, भाकपा माले जिला कमिटी की बीस्तारीत बैठक जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।पर्यवेक्षक के बतौर भाग लेते हुए राज्य स्थाई समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पलटू चाचा ने पलटी मार के दलितों_वंचितों के सामाजिक न्याय और नौजवानों के नौकरी के सपने के साथ महाविश्वासघात किया है।भाजपा ने नीतीश को मोहरा बनाकर सामाजिक न्याय के बढ़ते कारवां पर ब्रेक लगाने का काम किया है।बिहार की जनता इसका बदला लेगी।मोदी के संविधान विरोधी तानाशाही के खिलाफ बिहार एकबार फिर मोर्चा लेगा और 3मार्च का जन विश्वास रैली ऐतिहासिक होगी।भाकपा माले पूरी ताकत से इसमें हिस्सा लेगी। जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि वामपंथ की ऐतिहासिक धरती पर लाल झंडा की दावेदारी एकबार फिर से स्थापित हो रहा है।मधुबनी में रेणु _नागार्जुन सभागार और भाकपा माले कार्यालय बन रहा है जिसका उदघाटन पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य करेंगे।मिथिलांचल में भाजपा को कमजोर करने की मुहिम माले की ओर से चल रही है। जन विश्वास रैली में मधुबनी जिला से बड़ी संख्या में जनता भाग लेगी। बैठक को ,उत्तीम पासवान,लक्ष्मण राय,श्याम पंडित, भूषण सिंह, मदन चंद्र झा, ,बिशंम्भर कामत,योग नाथ मंडल,विजय कुमार दास,कामेश्वर राम,महाकांत यादव, मयंक कुमार यादव,श्रवण राम,संतोष कामत, सज्जन सदाय,बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान ,राम प्रसाद दास,राम अशिष मंडल, तारा देवी सदाय,राम बिलास सदाय,मोहम्मद अताउल्लाह, मोहम्मद जुमराती,योगेन्द्र महतो, श्रीचन सदाय,सीता देवी सदाय,राम बिनय पासवान, लखींद्र सदाय, बिंदे सदाय,वगैरह ने संबोधित किया. जबकि दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें