जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में मेन रोड स्थित हीरो बाइक एजेंसी सुजान मोटर के तीसरे फ्लोर में द स्वेट एरीना जिम सेंटर के बैनर तले पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन केक काटकर पटना के मोहम्मद शाजिद हक,दिनेश जांगिड़,कृष्णा जांगिड़,रितुल जांगिड़,ऋषभ जांगिड़,पवन यादव,मदन यादव,अंकित कुमार यादव,पीयूष राय,धीरज त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें शरीर साधकों ने 53 किलो वेट से लेकर 100 किलो वेट तक में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपना पावर दिखाया, जिसका समापन के बाद अतिथियों ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके मोहम्मद शाजिद हक ने शरीर साधकों के उत्साह की सराहना करते हुए जिले में एक से बढ़कर एक प्रतिभा है। यदि इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो यह खिलाड़ी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं जयनगर शहर का नाम गौरवान्वित कर सकते है। उन्होंने कहा कि जीवन में फिट रहने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। आज के दौर में हर फील्ड में फिट रहने का मूल मंत्र ही शारीरिक व्यायाम सबसे अच्छा जरिया है। द स्वेट एरीना इसी मूल मंत्र के साथ अपने जिम में आधुनिक मशीन के अलावा बेहतर ट्रेनर के साथ लोगों को ट्रेंड कर उनके शारीरिक चुस्ती फुर्ती बनाए रखने में सहयोग कर रही है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
मधुबनी : शरीर साधकों ने दिखाया दम, पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें