- अतिक्रमणकर्ताओं को दी भूमि जल्दी खाली करने की नसीहत
सीहोर। करंजखेड़ा के किसान की भूमि पर जबरन कब्जा कर मकान बनाने वाले एक दर्जन अतिक्रमणकर्ताओं को श्यामपुर राजस्व विभाग ने भूमि जल्दी खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। निर्देशों का पालन नही करने पर राजस्व विभाग के द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाही की जाएगी। एसडीएम तन्मय वर्मा के आदेश पर श्यामपुर तहसीलदार श्याम चंदेले के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को आरआई धीरेंद्र वर्मा,पटवारी मुकेश वर्मा,श्यामपुर थाना पुलिस एवं ग्राम चोकीदार प्रेम सिंह सहित ग्रामीणों की उपस्थित में करंजखेड़ा निवासी किसान कैलाश मालवीय की कृषि भूमि का सेटेलाईट सीमांकन किया गया। श्यामुपर तहसील अंतर्गत ग्राम करंजखेड़ा में पिता कैलाश आत्मज गौरधन के नाम 133/6 रकबा 0.682 हेक्टेयर कृषि भूमि है। किसान कैलाश मालवीय की कृषि भूमि पर गांव के ही दस से अधिक दंबगों ने कब्जा कर लिया था इस भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं ने मकान भी बना लिए है। फदियादी किसान के द्वारा तहसीलदार कार्यालय में भूमि से अतिक्रमणकर्ताओं को हटाने और सीमाकंन करने के लिए आवेदन दिया गया था जिस के बाद राजस्व विभाग के द्वारा सीमाकंन किया गया। फरियादी किसान दलित परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित है। पीडि़त किसान परिवार ने प्रशासन से जल्दी अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें