मधुबनी, राजद जिला कार्यालय में शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक के बाद राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 17 साल बनाम 17 माह में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सरकार में रहते हुए 17 महीने में काफी कार्य किए जो ऐतिहासिक रहा। देश में प्रथम बार जातीय गणना कराने, आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत तक बढ़ाने, चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गईं। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित राजद के मंत्रियों के विभागों से विकास के कई कार्य हुए। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराने का श्रेय भी राजद का है। सूबे के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। राजद कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने आवश्यकता है। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर ही कोई भी चुनाव जीता जा सकता है। बैठक में संगठन मजबूती, बीएलए एवं बूथ कमिटी सहित दो प्रस्ताव पास किये गए। इसमें 17 माह में महागठबंधन सरकार में हुए कार्यों को जनता को जानकारी देने के लिए गांव-गांव जाकर बैठक करने का निर्णय लिया गया। मौके राजद के वरिष्ठ नेता राजेंद्र यादव, युवा के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौरसिया,महेश प्रसाद मंडल, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अब्दुल हई शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष संभू प्रसाद यादव, संजय कुमार यादव, रुदल यादव, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर मंडल, जयजय राम यादव, जीबछ यादव, रामचंद्र साह, देवेंद्र यादव, गुलजार अहमद, जक्कि अहमद पम्मू ,अरुण यादव सुमन यादव, राजेश कुमार पासवान, प्रदीप कुमार यादव, श्याम यादव, शिवचंद्र प्रसाद, सुरेंद्र सिंह विजय कुमार झा, संजीव कुमार यादव, अजीतनाथ यादव, संजय चौधरी, विजय कुमार पासवान, मनोज कुमार सिंह, विमल कुमार मंडल, मो. कामिल आदि थे।
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
मधुबनी : 17 साल बनाम 17 महीने की उपलब्धि के साथ गांव गांव पहुंचेगा राजद
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें