- बिहार की सत्ता हड़प के बाद भाजपा समर्थित सामंती अपराधियों का मनोबल बढ़ा है.
पटना 12 फरवरी, सिवान के दरौंदा थाना के सवान विग्रह गांव में भाजपा समर्थित अपराधियों द्वारा माले नेताओं पर किए गए जानलेवा हमले की चपेट में आए माले नेता जयशंकर पंडित और महादलित समुदाय से आने वाले सीता देवी तथा मनु कुमार राम से आज पीमएसीएच में जाकर माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य और पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेन्द्र झा ने मुलाकात की. विदित हो कि सिवान के सवान विग्रह गांव में एक सरकारी जमीन पर दलित परिवार ने पुआल का पिंज लगा रखा था. गांव के ही सामंती मिजाज के लोगों ने उसमें आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने के उपरांत माले नेता जयशंकर पंडित और रामायण यादव 11 फरवरी की सुबह उनका हाल-चाल लेने गांव पहुंचे थे. गांव में सामंती मिजाज के गुंडे अपराधियों ने हथियार के साथ उन सबको घेर लिया और घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें जयशंकर पंडित और सीता देवी के पैर में गोली लगी तथा मनु कुमार राम के सीने में. सभी का इलाज पटना में पीएमसीएच में हो रहा है. माले महासचिव आज घायलों से मिलने पहुंचे और विस्तार से घटना की जानकारी ली. उन्होंने मुलाकात के बाद कहा कि बिहार की सत्ता हड़प लेने के बाद भाजपा समर्थित अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. हम अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं. बिहार ने सांप्रदायिक-सामंती ताकतों को लड़कर पीछे धकेला है. ये ताकतें एक बार फिर दलितों-महिलाओं पर बर्बर दमन ढा रही हैं. इसे बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें