- रोमांचक मैच में यंग स्टार ने पीपीसीए को छह रन से हराया
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर 35 साल से अधिक आयु वालों के लिए लीजेंड ट्राफी रविवार को दो मैचों का आयोजन किया गया था। इसमें पहले मैच में यंग स्टार ने पीपीसीए को रोमांचक मुकाबले में छह रन से वहीं दूसरा मैच रिक्की रायल और शिक्षक इलेवन के मध्य खेला गया था। जिसमें शिक्षक इलेवन ने जीत हासिल की। रविवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। इसमें आदित्य नाविक ने 33 रन, हेमंत ने 10 रन, संजय पेशवानी ने 15 रन, मनीष ने शानदार 22 रन की पारी खेली। वहीं पीपीसीए अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वीरेन्द्र वर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर शानदार चार विकेट, आशीष शर्मा ने चार असेवर में 23 रन देकर दो विकेट के अलावा आनंद, सुनील जलोदिया, मोहनिश त्रिवेदी ने एक-एक विकेट हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए ने 16 ओवर में दस विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। इसमें हितेश ने 14 रन और मोहनिश त्रिवेदी ने 42 गेंद पर 58 रन की विस्फोटक पारी खेली। इधर यंग स्टार की ओर से रमन-नीरज मेहरा ने दो-दो विकेट, राजकुमार वर्मा, संजय पेशवानी, मनीष और आदित्य नाविक ने एक-एक विकेट हासिल किए।
शिक्षा विभाग इलेवन ने हासिल की चार विकेट से जीत
रविवार को दूसरे मैच रिक्की रायल और शिक्षा विभाग इलेवन के मध्य खेला गया था। इस मैच में रिक्की रायल ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 143 रन बनाए थे। इसमें राकेश ने 13 रन, रवि ने 23 रन और सुराज यादव ने 43 रन की पारी खेली। इधर शिक्षा विभाग इलेवन की ओर से शाहिद ने तीन विकेट, जितेन्द्र शर्मा ने दो विकेट, कृपाल वर्मा, विजय वर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षा विभाग इलेवन ने यह मैच 18.4 ओवर में छह विकेट खोकर चार विकेट से जीत लिया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को खेले गए मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले यंग स्टार के बल्लेबाज आदित्य नाविक, शिक्षा इलेवन के शाहिद अफजल, हेमंत केसरिया को एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, कमलेश पारोचे, अतुल कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा आदि ने उत्साहवर्धन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें