- शहरवासियों और ग्रामीणों ने कहा हर घर पर किया जाएगा आने वाले अतिथियों/श्रद्धालुओं का सत्कार
- विधायक सुदेश राय ने कहा भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा हमारे क्षेत्र की आन, बान और शान
सीहोर, जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी सात मार्च से होने वाले सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा। इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शामिल होंगे। इसको लेकर शहर के एक निजी गार्डन में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में करीब पांच दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों, मंदिर के आस-पास के ग्रामीण, जनप्रतिनिधियों, महिला मंडलों, समाजजनों के अलावा विभिन्न संगठनों ने इस भव्य आयोजन में पूरे समर्पण के साथ ऐसा सहयोग जो क्षेत्रवासियों का सिर ऊंचा करे, अतिथि देवो भव के अर्थ को सही सिद्ध करे इस तरह का संकल्प लिया। बैठक के दौरान विधायक सुदेश राय ने कहा कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा हमारे क्षेत्र की आन, बान और शान है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शासन और सभी समाज सेवा कार्य करने के लिए तत्पर है। बैठक के दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के रूप में सुरेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, सीताराम यादव, सन्नी महाजन, समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला सहित अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए सहयोग करने की बात कही। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भव्य आयोजन को लेकर सभी समाजजनों से सुझाव लिए गए है। रुद्वाक्ष महोत्सव महाकुंभ की तरह मनाया जाएगा। इस महोत्सव में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सुबह विशेष रुद्राक्ष शिवलिंग बनाकर इस तरह का आयोजन किया जाएगा। रुद्राक्ष प्रतिमा का प्रतिदिन दूध, जल व फलों के रसों से अभिषेक किया जाएगा, इसके अलावा दोपहर में कथा का आयोजन और शाम को कलाकारों के द्वारा धार्मिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस मौके पर देश के प्रसिद्ध गायक अपने भजन से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे और हर रोज देश के जाने-माने संतों के प्रवचन का लाभ भी मिलेगा। श्री वि_लेश सेवा समिति ने समितियों का गठन किया है जो कि पांडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक व्यवस्थाएं संभालेगी।
आगामी 15 मई से किया जाएगा रुद्राक्ष वितरण
भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने यहां पर उपस्थित समाजजनों और संगठनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार रुद्राक्ष का वितरण कथा के दौरान नहीं किया जाएगा। रुद्राक्षों का वितरण आगामी 15 मई से किया जाएगा। इसके बावजूद भी देश के कोने-कोने से कथा का श्रवण करने के लिए श्रद्धालु शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें