मधुबनी : बसेरा-2 योजना को गरीबों के बीच लागू किया जाए : दिलीप झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

मधुबनी : बसेरा-2 योजना को गरीबों के बीच लागू किया जाए : दिलीप झा

Basera-2-madhubani
कलुआही/मधुबनी, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के कलुआही अंचल सचिव सह जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा व अंचल कमिटि सदस्य गरीबन राम के नेतृत्व में कलुआही अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को 54 भूमिहीन परिवारों का बासगीत पर्चा का आवेदन सौंपा। माकपा नेता दिलीप झा ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बसेरा-2 चलाया जा रहा है। माकपा भूमिहीन गरीब परिवारों को चिन्हित कर बास के जमीन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। हमने अंचलाधिकारी से सभी आवेदन को जांच कर गरीब भूमिहीन परिवारों को दस डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा देने की मांग किया। उन्होंने कहा कि आज भी बड़े स्तर पर गरीबों को बास का भूमि नहीं है, गरीबों को काफी कठीनाई का सामना करना पड़ता है एक ही घर में कई सदस्य रहने को विवश है। नीतीश सरकार भूमिहीन परिवारों को बसाने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। बिहार सरकार पूरी तरह उदासीन है। माकपा इसके लिए जन आंदोलन तेज करेगा। आवेदन देने वाले में श्रीबती देवी, सत्या देवी, विमल देवी, चंद्रदेव राम ,लीला देवी, बबीता देवी, पवित्र देवी, संगीता देवी, बिंदेश्वर राम, देवकी देवी, सीता देवी, मुकुंद  देवी, गीता देवी, रेखा देवी, लीला देवी, सुमित्रा देवी, प्रमिला देवी, ऋणी देवी, पवित्री देवी, रामशरण दास, राकेश राम, पलटू राम,रीना देवी अन्य लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: