- कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
नांलदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी, श्री शशांक शुभंकर ने आज 21 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आम जनता द्वारा रास्ता खुलवाने संबंधी शिकायत के निष्पादन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद , हिलसा को जांच कर समस्या निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । आवेदक ग्राम राजन विगहा, चंडी द्वारा अतिक्रमण विवाद से संबंधित समस्या के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अग्रेतर करवाई के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । ग्राम परोहा मानपुर के आवेदक द्वारा जबरन जमीन कब्जा से संबंधित शिकायत को अंचल अधिकारी बिहार एवं थाना मानपुर द्वारा भूमि विवाद के तहत सुनवाई कर विवाद निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। आवेदक मोव कासिम अहमद द्वारा कोषागार लिपिक के विरुद्ध शिकायत के निष्पादन के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जनता दरबार में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों द्वारा त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें