मधुबनी : दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

मधुबनी : दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई

Din-dayal-upadhyay-anniversery
जयनगर/मधुबनी, भारतीय जनता पार्टी जयनगर मंडल द्धारा सरल व्यक्तित्व व अनगिनत गुणों के स्वामी, एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि उद्धव कूंवर के अध्यक्षता में देवधा गांव में मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उद्धव कूंवर  ने कहा कि एक युगद्रष्टा, जिन्होंने एक  सभ्यतामूलक राजनीतिक विचारधारा को पोषित किया जिसका मूल उद्देश्य सदैव राष्ट्रहित, अंत्योदय व गरीबकल्याण था। प्रांतीय युवा नेता धर्मेन्द्र भारद्धाज उर्फ बौआ झा ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी और वंचितों के अधिकारों के रचनापुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन राष्ट्रसेवा व समर्पण का विराट प्रतीक है। उनका मानना था कि कोई भी देश अपनी संस्कृति के मूल विचारों को भुलाकर प्रगति नहीं कर सकता। जब भी मानवता के कल्याण की बात होगी, पंडित जी के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत सम्पूर्ण मानवजाति को ध्रुव तारे की तरह मार्गदर्शित करेंगे। वहीं पुण्यतिथि मनाते हुये नगर मंडल अध्यक्ष सुरज गुप्ता ने कहा कि मां भारती की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे, अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। अनेकता में एकता और विभिन्न रूपों में एकता की अभिव्यक्ति भारतीय संस्कृति की सोच रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार हैं। एक ऐसा विचार जिसने देश में प्रगतिशील व जन कल्याण को समर्पित राजनीति की नींव रखी। पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशुनदेव सहनी, पवन सिंह , युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल राज, रविदास बनियां,सुरज महतो , राजवीर दास, योगेन्द्र साह , रामदयाल सहनी, ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: