सीहोर : पं प्रदीप मिश्रा ने किया विश्वकर्मेश्वर महादेव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

सीहोर : पं प्रदीप मिश्रा ने किया विश्वकर्मेश्वर महादेव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन

  • विधायक राय लग वाएंगे विश्वकर्मा मंदिर परिसर में पेपर ब्लाक, नपाध्यक्ष ने किया झागरिया तिराहा को विश्वकर्मा तिराहा घोषित  
  • विश्वकर्मा समाज सेवा समिति ने मनाया हषोल्लास से श्री विश्वकर्मा प्राकट्योत्सव

Mahadev-bhumi-pujan-sehore
सीहोर। विश्वकर्मा समाज सेवा समिति ने गुरूवार को देव नगर कॉलोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में श्री विश्वकर्मा जी का प्राकट्योत्सव हषोल्लास से मनाया। भगवान श्री विश्वकर्मा प्राकट्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित शिव महापूराण कथा वाचक विश्च विख्यात पं प्रदीप मिश्रा ने विश्वकर्मा मंदिर के समीप विश्वकर्मेश्वर महादेव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया। विधायक सुदेश राय ने विश्वकर्मा मंदिर परिसर में पेपर ब्लाक लगवाले और नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ब्राहमपुरी कॉलोनी स्थित झागरिया इंद्रानगर तिराहा का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर करने की घोषणा की और  विश्वकर्मा समाज सेवा समिति ने    स्व.मांगीलाल विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापना कर विश्वकर्मा बंधूओंं की मनोकामना पूर्ण कर दी।


विशिष्ट अतिथियों का पुष्पमालाऐं एवं शाल श्री फल भेंटकर विश्वकर्मा समाज सेवा समिति जिलाध्यक्ष शेलेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष हेमंत विश्वकर्मा, पत्रकार पवन विश्वकर्मा, गिरजेश विश्वकर्मा,राजेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा,राकेश विश्वकर्मा ने स्वागत सम्मान किया। भगवान श्री विश्वकर्मा प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजन के दौरान भजन संध्या,सुन्दर काण्ड ,भगवान श्री विश्वकर्मा पूजन, यज्ञ पूणार्हुति सामाजिक परिचर्चा,, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शासकीय सेवा,अर्धशासकीय सेवा से निवृत्तमान महानुभव वरिष्ठजनों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं सम्मान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजिक बैठक के दौरान मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मेश्वर महादेव मंदिर निर्माण, विश्वकर्मा प्रांगण में किचिन शेड का निर्माण,समाज के कारपेंटर भाईयों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करवाने का संकल्प विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा समाज सेवा समिति मीडिया प्रभारी पत्रकार पवन विश्वकमा्र ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश विश्वकर्मा,महेन्द्र विश्वकर्मा, रघुनन्दन विश्वकर्मा,संदीप विश्वकर्मा स्वदेश विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, बसंत विश्वकर्मा,, वीरेन्द्र विश्वकर्मा,नितिन विश्वकर्मा,विष्णु विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा,,कमलकिशोर विश्वकमाज़्, राजेन्द्र विश्वकमाज़् रामगोपाल गड़ोदिया, भानुप्रकाश गौड़, मदन मोहन मालवीय, बालाप्रसाद विश्वकर्मा, डॉ. अशोक विश्वकर्मा, राधेश्याम  नन्दकिशोर विश्वकर्मा, वलराम विश्वकर्मा,लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा समाजबंधू शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: