रोहतास : जिले में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

रोहतास : जिले में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

  • कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

Ipm-orientation-training
रोहतास, 5, जनवरी, भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा सोमवार ( 05/02/2024) को रोहतास जिले के  सासाराम प्रखंड अंतर्गत मोरसराय ग्राम में दो दिवसीय आई पी एम ओरियंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क़ृषि विभाग, बिहार सरकार के मोहम्मद नईम नोमानी, सहायक निदेशक (मृदा रसायन) द्वारा मृदा स्वास्थ्य, खेती में पोषक तत्वों की भूमिका तथा मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ राखी कुमारी, सहायक निदेशक उद्यान द्वारा उद्यान संबंधित योजनाओं एवं सूक्ष्म सिंचाई के उपयोग, महत्व तथा उसपे राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के क्रम में प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी द्वारा आईपीएम के महत्व, आईपीएम के सिद्धांत एवं उसके विभिन्न आयामों के बारे में, कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि फसलों में रसायनों के अधिकतम अनुमेय अंश के संबंध में जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के दौरान केंद्र के कुलदीप कुमार  द्वारा गेंहू एवं सब्जियों में लगने वाले विभिन्न रोग व्याधि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा यांत्रिक विधियों जैसे येलो स्टिकी, ब्लू स्टीकी, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में और जैविक विधि के इस्तेमाल के विषय मे विस्तार से बताया गया । राजेश कुमार द्वारा ट्राईकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन ,चूहे का प्रकोप एवं नियंत्रण और फॉल आर्मी बर्म के  प्रबंधन, मित्र एवं शत्रु कीटों की पहचान के बारे मे तथा कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड के बारे में तथा भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा विकसित किए गए एनपीएसएस ऐप के उपयोग एवं महत्व के विषय में बताया गया। केंद्र के संदीप कुमार द्विवेदी द्वारा नीम आधारित एवं अन्य वानस्पतिक कीटनाशक के महत्व एवं ह्यूमिक एसिड के उपयोग एवं महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा आईपीएम प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें आईपीएम के विभिन्न आयामों का प्रदर्शन किया गया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन किसानों को खेत भ्रमण करा कर के कृषि परिस्थितिकी तंत्र विश्लेषण के बारे में भी विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया जाएगा कार्यक्रम के दौरान केंद्र के श्री विकास कुमार रजक, तकनीकी सहायक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रगतिशील किसान दीपक कुमार सिंह एवं पवन कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: