- रामनवमी के दिन निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पचामा में नवनिर्मित भव्य हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हनुमान जयंती के दिन की जाएगी। इस हेतु समस्त ग्रामवासियों द्वारा श्री राममंदिर से भव्य यात्रा निकालकर यज्ञ स्थल पर विधानानुसार पूजा अर्चना कर ध्वज रोपित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए। समस्त कार्य पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे मंदिर जीर्णोद्धारकके मार्गदर्शन एवम निर्देशानुसार विदिशा से पधारे यज्ञाचार्य पंडित दीपक शास्त्री एवं अन्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा संपन्न कराया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए पंडित श्री कटारे बाबा ने बताया के आगामी अप्रैल माह में रामनवमी को भव्य कलश यात्रा निकालकर सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद सात दिनों तक श्री हनुमत यज्ञ होगा एवं अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ ही हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। इस आयोजन में बाबा सहित समस्त ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें