पटना महाधर्मप्रांत की जमीन रोड में
राजधानी पटना के अशोक राज पथ में स्थित है कैथोलिक चर्च.यहां पर पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा का निवास स्थान भी है.यहां पर अन्य पुरोहित भी रहते है.यहीं पर बांकीपुर पल्ली का संचालन किया जाता है.अशोक राज पथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण हो रहा है.इस निर्माण होने से कैथोलिक चर्च का कुछ हिस्सा लिया गया है.यहां के लोगों ने कहा कि करीब 10 फीट जमीन सड़क में गई है.जमीन नहीं देने से फ्लाईओवर निर्माण में रूकावट पैदा हो रही थी.सो सहुलियत से जमीन मिशनरियों के द्वारा दे दी गयी है.अब निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
पटना महाधर्मप्रांत की पुरानी दीवार हटायी जाएगी
राजधानी पटना में अशोक राज पथ है.इस पथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण हो रहा है.इसकी चपेट में बांकीपुर में स्थित कैथोलिक चर्च भी है.निर्माण करने वाले विभाग ने चर्च की जमीन लेकर दीवार खड़ी कर दी है.अब चर्च की पुरानी दीवार को तोड़कर हटा दी जाएगी.आम लोग ध्यान देंगे.जो व्यक्ति पुरानी दीवार को ध्यान में रखकर चर्च में आते थे.वैसे लोगों को बताया जा रहा है कि पुरानी दीवार और गेट के बदले नयी दीवार और गेट बनायी गयी है.दीवार पर गिट्टी लगायी गयी है. इसको ध्यान में रखेंगे तो धोखा नहीं खाएंगे. बता दें कि यहां कैथोलिक चर्च के परिसर में ही पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा का निवास स्थान है.यहां पर अन्य पुरोहित भी रहते है.अशोक राज पथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण हो रहा है.इस निर्माण होने से कैथोलिक चर्च का कुछ हिस्सा लिया गया है.यहां के लोगों ने कहा कि करीब 10 फीट जमीन सड़क में गई है.जमीन नहीं देने से फ्लाईओवर निर्माण में रुकावट पैदा हो रही थी.सो सहुलियत से जमीन मिशनरियों के द्वारा दे दी गयी है.अब निर्माण में गति आ गयी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें