सीहोर : राम नवमी पर चंदेरी में होगी प्राण-प्रतिष्ठा, पुष्य नक्षत्र योग के तहत ध्वजारोपण किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

सीहोर : राम नवमी पर चंदेरी में होगी प्राण-प्रतिष्ठा, पुष्य नक्षत्र योग के तहत ध्वजारोपण किया गया

Ram-navmi-chanderi-sehore
सीहोर। गुरुवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम चंदेरी में आगामी राम नवमी पर नव निर्मित भगवान राम के अलावा अन्य देवी-देवताओं 18 प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए अब तक अनेक मंदिरों का जीर्णाेद्धार करने वाले पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे के मार्ग दर्शन में पुष्य नक्षत्र योग में ध्वजारोपण किया गया। इस मौके पर यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारें किए। पंडित श्री कटारे ने बताया कि यहां पर नव-निर्मित मंदिर में राम, लक्ष्मण, माता जानकी के अलावा शिवलिंग आदि प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम समाज में परस्पर अविश्वास, पारस्परिक द्वेष सहित अन्य समस्याओं का समाधान करते हुए परमार्थिक कर्तव्यों का बोध कराकर मनुष्य को दृढ़ बनाते है। भगवान परीक्षा व समीक्षा का नहीं बल्कि प्रतीक्षा का विषय हैं। जीवन में जब भी अवसर मिले श्रीराम चर्चा और भगवान का रसपान अवश्य करना चाहिए। ईश्वर के प्रति जिज्ञासा होनी चाहिए किंतु संशय नहीं करना चाहिए। अन्याय, अत्याचार अनैतिकता जैसे भयंकर दानवों से बचाने की सामर्थ्य केवल भगवान श्रीराम प्रदान कर सकते। उन्होंने बताया कि मंदिर में चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि राम नवमी पर प्रतिमाओं की विधिवत वैदिक रीति से प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। उक्त आयोजन श्री कटारे के मार्गदर्शन में पंडित दीपक शास्त्री विदिशा उनके साथ अनेक विप्रजनों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम नौ दिवसीय रहेगा। आगामी कार्यक्रम में गुरुवार को सुबह ध्वजारोपण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह आदि ग्रामीणजन शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: