मधुबनी : मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित हुई स्वीप कोर कमिटी की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

मधुबनी : मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित हुई स्वीप कोर कमिटी की बैठक

  • मतदाता जागरूकता को लेकर चलाया जाएगा व्यापक जागरूकता अभियान, स्वीप के सहयोगी विभाग के पदाधिकारियो को स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने का दिया निर्देश
  • हर घर दस्तक, प्रभातफेरी,नुक्कड़ नाटक, संध्या चौपाल,कैंडिल मार्च आदि के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा
  • फेसबुक लाइव से जोड़कर मतदाताओं को मतदान केंद्रों की तैयारियों एवं वोट के महत्व की दी जाएगी जानकारी। 

Voter-awateness-meeting-madhubani
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश पर उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित कार्यालय कक्ष  में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम यह निर्णय लिया गया कि जिला स्वीप कोर कमिटी में  जिले के शेष बचे सभी महत्वपूर्ण विभागों यथा स्वास्थ्य,कृषि,कल्याण,आदि विभाग को भी शामिल किया जाएगा,ताकि अधिक सेअधिक  सहयोगी विभागों के सहयोग से व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा सके। उपस्थित विभागों के पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया कि अपने अपने विभागों से संबधित स्वीप गतिविधियों का स्वीप कैलेंडर शीघ्र तैयार कर ले।  डीडीसी सह अध्यक्ष जिला  स्वीप कोर कमिटी दीपेश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी सहयोगी विभाग अपने स्वीप गतिविधियों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन फोटो ग्राफ एवम वीडियो क्लिपिंग के साथ उपलब्ध करवाना सुनिशित करेगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग स्वीप कैलेंडर के अनुसार ससमय जागरूकता गतिविधयों को आयोजित करें। स्वास्थ्य,शिक्षा,आईसीडीएस,  ,जीविका आदि को भी मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया गया। नगर भवन परिसर में स्थापित केंद्र में अधिक से अधिक लोगो को ईवीएम एवम वीवीपैट की हैंड ऑन जानकारी दी जाएगी। पिछले लोकसभा निर्वाचन में वैसे मतदान केंद्र जहाँ काफी कम मतदान प्रतिशत रहा ,उनको चिन्हित कर वहाँ व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। हर घर दस्तक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक,साथ ही प्रभातफेरी,नुक्कड़ नाटक, संध्या चौपाल आदि के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान,मतदाता जागरूकता शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी मतदाता जागरूकता सबंधी गतिविधयों का आयोजन  निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों  के आलोक में ही आयोजित किये जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मतदान केंद्र स्तरीय जागरूकता समूह को एक्टिव कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। उक्त अवसर पर डीपीआरओ सह सचिव जिला स्वीप कोर कमिटी परिमल कुमार,डीपीओ आईसीडीएस ,डीपीओ कुंदन कुमार, जिला डीपीएम जीविका, सहित सभी संबधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: