सीहोर राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच एवं ट्रेन रोको संघर्ष समिति, डेली अप डोनर्स संगठन, ऑटो चालक यूनियन तांगा यूनियन समस्त शहर वासी शहर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग मांग करते हैं। मानव अधिकार मंच प्रदेशध्यक्ष नौशाद खान ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मांग पत्र दिया जिले के यात्रियों की विकट समस्या का निराकरण करते हुए प्रयागराज डॉ अम्बेडकर नगर, इन्दौर-पटना, इन्दौर-हावडा अहमदाबाद गोरखपुर, शिप्रा एक्सप्रेस, इन्दौर-हावड़ा ट्रेनों को सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज कराने के साथ ही कोरोना काल से रुकी हुई ट्रेन ओवर नाईट जबलपुर इन्दौर, इन्दौर भोपाल इंटरसिटी सहित आस्था स्पेशल ट्रेन इंदौर से अयोध्या जाने वाली ट्रेन को सीहोर रेलवे स्टेशन पर रोकी जाए. हमे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनहित को देखते हुए उपरोक्त ट्रेनों का तेहराव सीहोर रेलवे स्टेशन पर कर दिया जाएगा जिसका लाभ लाखों श्रद्धालुओं यात्रियों को मिलेगा। सीहोर रेलवे स्टेशन पर यहां भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएं तत्काल बोगी नम्बर स्क्रीन लगायें जाए ताकि यात्रियों को अपना सीट नम्बर ढूंढने में आसानी हो और रेलवे स्टेशन पर कैमरों की व्यवस्था की जाए। जिससे कि यात्री और उनका सामान सुरक्षित रहें। किसी भी प्रकार की अनहोनी की दशा में जीआरपी थाना पुलिस और स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा सके। हमारे सीहोर के इंटरनेशनल कथावाचक श्री पं प्रदीप मिश्रा जी के आश्रम पर लाखों जनता का रोज का आना जाना जारी है। रेलवे स्टेशन से रोज लगभग 03 से 05 लाख रूपयें राजस्व रेल विभाग को टिकट बिक्री से मिल रहा है। उसके बाद भी स्टॉपेज नहीं दिया जा रहा है। ट्रेनों का स्टॉपेज ना होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024
सीहोर : शहर से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें