- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने देर शाम में आगामी लोक सभा आम चुनाव शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियो, कोषांगों के नोडल पदाधिकारियो के साथ बैठक कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
- मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था करे, दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करे।
- पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर लगातार जागरूकता अभियान चलाए,मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें
आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रेस नोट जारी होने के साथ ही सतत भ्रमणशील रहने तथा मतदान के पूर्व , मतदान के दिन एवं मतदान बाद के कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश । वाहन की आवश्यकता का आकलन एवं उपलब्धता को लेकर डीटीओ का कई निर्देश भी दिए। उन्होंने अभ्यर्थी व्यय कोषांग को फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम अविलम्ब गठित करने का निर्देश दिया। भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान,पोलिंग पार्टी डेस्पैच सेंटर आदि की स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, पेयजल हेतु चापाकल, विद्युत व्यवस्था, रैंप ,शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था करे, दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत ईपिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित कर ले। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, आदर्श अचार संहिता कोषांग , प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग ,विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग आदि सभी कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व का गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में डीपीआरओ परिमल कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,नोडल पदाधिकारी प्रेक्षक कोषांग चंदन कुमार,नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सहित कई वरीय पदाधिकारी,सभी नोडल पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें