14 फरवरी 2024 को राख बुध है.प्रथन दिन स्वर्गीय रिचर्ड अब्राहम,चश्मा सेंटर गली, कुर्जी,सन्ध्या 06.30 से "मुसीबत" नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम होगा.
16 फरवरी शुक्रवार के दिन पास्कल पीटर ओस्ता,मगध कॉलोनी, कुर्जी में होगा.
18 फरवरी रविवार को अलका पॉल,चश्मा सेंटर गली, कुर्जी में होगा.
21फरवरी बुधवार को कमल डेविड,कोठिया, विकास नगर में होगा.
23 फरवरी शुक्रवार को प्रदीप केरोबिन,शिवाजी नगर, दीघा घाट में होगा.
01 मार्च शुक्रवार को फ्रैंक ऐन्थोनी,फेयर फील्ड कॉलोनी में होगा.
06 मार्च बुधवार को मरियानीस्ट ब्रदर्स कैंपस,एक्स.टी. टी. आई.में होगा
08 मार्च शुक्रवार को सेंट मैरी चर्च, ए. जी. कॉलोनी, आशियाना रोड में होगा.
13 मार्च बुधवार को सन्ध्या ओस्ता,शिवाजी नगर, दीघा में होगा.
15 मार्च शुक्रवार को ग्रोटो कैंपस, बांस कोठी, दीघा में होगा.
20 मार्च बुधवार को रंजीत ओस्ता,बालूपर,दीघा में होगा.
22 मार्च शुक्रवार को न्यू पाटलिपुत्र चर्च,न्यू पाटलिपुत्र,04.30 से होगा.
27 मार्च बुधवार को दिव्या रानी हांसदा,फेयरफील्ड कॉलोनी, 06.30 से होगा.
29 मार्च पूण्य शुक्रवार को कुर्जी चर्च कैम्पस,कुर्जी चर्च, सम्भवतः दोपहर 02 बजे से (कूस रास्ता से पहले).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें