पटना : ईसाई समुदाय का दुखभोग 14 फरवरी से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

पटना : ईसाई समुदाय का दुखभोग 14 फरवरी से

Christian-dukhbhog-bihar
पटना. ईसाई समुदाय का दुखभोग 14 फरवरी से शुरू होगा.इस चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) में एस.के. लॉरेन्स के नेतृत्व में चौदहवीं बार भक्त जनों के सहयोग से प्रभु येसु के दुखभोग से संबंधित "मुसीबत" नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम का आयोजन होगा.  मालूम हो कि उत्तर बिहार के लोग 13 फरवरी को गोस्त और भूजा खाएंगे.यह परंपरा बन गया है.जहां भी उत्तर बिहार के ईसाई समुदाय के लोग गए है,वहां पर गोस्त और भूजा को ले गए.अब तो अन्य लोग भी गोस्त और भूजा का सेवन करने लगे. गोस्त और भूजा के पीछे का मर्म है कि दुखभोग चालीस का दिन का होता है.उक्त अवधि में गोस्त नहीं खाना है.चालीसा काल में लजीज भोजन नहीं करना है. उत्तर बिहार के अधिकांश लोग पालन करते है.  दूसरी ओर उत्तर बिहार से संबंध रखने वाले एस.के. लॉरेन्स ने उत्तर बिहार से उत्पन्न परंपरागत  "मुसीबत" नामक गीत को विलुप्त होने से बचाने में लगे हैं.तेरह वर्षों से परंपरागत  "मुसीबत" नामक गीत को जीर्वित रखने में कामयाब हो चुके है.उन्होंने एक टीम भी बनाने में सफल हो गये है.14 फरवरी 2024 को एस.के. लॉरेन्स के नेतृत्व में 14 वां  बार भक्त जनों के सहयोग से  "मुसीबत" नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम होने जा रहा है.

            


14 फरवरी 2024 को राख बुध है.प्रथन दिन स्वर्गीय रिचर्ड अब्राहम,चश्मा सेंटर गली, कुर्जी,सन्ध्या 06.30 से  "मुसीबत"  नामक गीत एवं प्रार्थना का कार्यक्रम होगा.

16 फरवरी शुक्रवार के दिन पास्कल पीटर ओस्ता,मगध कॉलोनी, कुर्जी में होगा.

18 फरवरी रविवार को अलका पॉल,चश्मा सेंटर गली, कुर्जी में होगा.

21फरवरी बुधवार को कमल डेविड,कोठिया, विकास नगर में होगा.

23 फरवरी शुक्रवार को प्रदीप केरोबिन,शिवाजी नगर, दीघा घाट में होगा.

01 मार्च शुक्रवार को फ्रैंक ऐन्थोनी,फेयर फील्ड कॉलोनी में होगा.

06 मार्च बुधवार को मरियानीस्ट ब्रदर्स कैंपस,एक्स.टी. टी. आई.में होगा

08 मार्च शुक्रवार को सेंट मैरी चर्च, ए. जी. कॉलोनी, आशियाना रोड में होगा.

13 मार्च बुधवार को सन्ध्या ओस्ता,शिवाजी नगर, दीघा में होगा.

15 मार्च शुक्रवार को ग्रोटो कैंपस, बांस कोठी, दीघा में होगा.

20 मार्च बुधवार को रंजीत ओस्ता,बालूपर,दीघा में होगा.

22 मार्च शुक्रवार को न्यू पाटलिपुत्र चर्च,न्यू पाटलिपुत्र,04.30 से होगा.

27 मार्च बुधवार को दिव्या रानी हांसदा,फेयरफील्ड कॉलोनी, 06.30 से होगा.

29 मार्च पूण्य शुक्रवार को कुर्जी चर्च कैम्पस,कुर्जी चर्च, सम्भवतः दोपहर 02 बजे से (कूस रास्ता से पहले).

कोई टिप्पणी नहीं: