सीहोर : कोलीपुरा चौराहे पर अटका था फोरलेन का निर्माण, मार्ग के चौड़ीकरण कार्य शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

सीहोर : कोलीपुरा चौराहे पर अटका था फोरलेन का निर्माण, मार्ग के चौड़ीकरण कार्य शुरू

Sehore-four-lane
सीहोर। झागरिया चौराहा से कोलीपुरा तिराहे तक के 1.58 किमी लंबी सड़क को फोरलेन में तब्दील करने का काम अटका हुआ था, लेकिन विधायक सुदेश राय ने रोड के निर्माण में आ रही दिक्कतों का समाधान मंदिर के पुजारी एवं निर्माण एजेंसी के साथ   चर्चा की। इस मौके पर नायब तहसीलदार रिया जैन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, पटवारी के साथ स्थानीय नागरिक शामिल थे। फोर लेन निर्माण का पूर्ण हो रहा है, कोलीपुरा चौराहे पर निर्माण एजेंसी ने कार्य करने के लिए स्टापर लगाए है। जिससे इस मार्ग पर वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है, लेकिन अब स्थाई समाधान होने के कारण  अब बाकी के निर्माण कार्य में दिक्कत नहीं आएगी और फोरलेन का कार्य पूर्ण होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। सीहोर से कोलीपुरा तिराहे से होते हुए भोपाल, बिलकिसगंज जाने वाले बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग से जाते हैं। इसी तरह रेहटी, सलकनपुर देवी धाम जाने वाले लोग भी इस मार्ग का उपयोग करते हैं। अभी यह मार्ग कोलीपुरा तिराहे से झागरिया चौराहा तक संकरा था। इसलिए कई बार वाहनों के आवागमन में परेशानी होती थी, जो अब नहीं होगी। निर्माण एजेंसी को यह मार्ग 13 माह में बनाना है। फरवर्री तक यह फोरलेन बनकर तैयार हो जाएगा जिसका फायदा लोगों को मिलने लगेगा। छावनी विश्राम घाट की तरफ जाने वाले मार्ग को भी चौड़ा किया जा रहा है। इस मार्ग पर पडऩे वाली पुलिया का काम पूर्ण हो गया है और लाइटिंग के बाद यह मार्ग रात्रि को दुधिया रोशनी में दमकेगा। सीहोर विधानसभा के विधायक श्री राय ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया है। जिससे शहर का विकास महानगर की तर्ज पर चल रहा है। झागरिया चौराहा से कोलीपुरा तिराहे तक के 1.58 किमी लंबी सड़क को फोरलेन फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा। देव नगर से झागरिया चौराहे तक जाने वाले मार्ग का तो कार्य पूरा हो गया था, लेकिन कोलीपुरा क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण नहीं होने से दिक्कत आ रही थी, लेकिन समस्याओं का मौके पर निदान करने वाले विधायक श्री राय के पहुंचने के बाद   अटका हुआ निर्माण कार्य पूरा हो गया है और सभी की सर्व सम्मति से शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग का कार्य अति शीघ्र पूर्ण होने की संभावना है। 

कोई टिप्पणी नहीं: