सीहोर : मेवाड़ा राजपूत गेहलोत समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

सीहोर : मेवाड़ा राजपूत गेहलोत समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

  • ्आयोजन में अग्रि के समक्ष 32 वर वधु के जोड़ों ने लिए सात फेरे 

Comyunity-marriege-sehore
सीहोर। बसंत पंचमी पर अग्रि के समक्ष 32 वर वधु ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने की कसम ली। मेवाड़ा राजपूत गेहलोत समाज के द्वारा संग्रामपुर में सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस विवाह समारोह के हजारों स्वजातिबंधू साक्षी बने। वरिष्ठजनों समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों ने दुल्हा दुल्हन को उपहार प्रदान कर सुखी जीवन का आशिर्वाद दिया। सामुहिक विवाह आयोजन समिति मेवाड़ा राजपूत गेहलोत समाज संगठन के द्वारा सीहेार जिले के संग्रामपुर महरी माता मंदिर के सामने स्थित मैदान पर सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। समिति सदस्य संग्रामपुर सरपंच लखन राजपूत ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन में सीहेार शाजापुर राजगढ़ देवास, भोपाल  जिलों में रहने वाले मेवाड़ा राजपूत गेहलोत समाज के एक ब्राहम्ण समाज के जोड़े सहित कुल 32 जोड़े सम्मिलित हुए। आचार्य ब्राहम्णजनों के सानिध्य में वर वधु ने सात फेरे लिए। आयोजन समिति के द्वारा वरवधु को ग्रहस्थी का संपूर्ण सामान उपहार में प्रदान किया। परिणय सूत्र में बंधने वाले वर वधू को संत हरीरामदास महाराज एवं समाज के केंद्रीय अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई, क्षेत्रिय अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल, अध्यक्ष सामुहिक विवाह आयोजन समिति महरी माता मंदिर अध्यक्ष सिगनाथ पटेल,संग्रामपुर सरपंच लखन राजपूत सहित अन्य ने आशिर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: