- तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक रोप स्किपिंग प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन
इस मौके पर नई दिल्ली नगर पालिका(एन डी एम सी) उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा की माननीय मोदी की पहल पर आज खेलों में भारत का नाम रोशन हुआ है। हमारे पीएम मोदी जी और हमारे खेल मंत्री दिनरात खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह आज जो रोप स्किपिंग खिलाडी बच्चे इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं यही भारत देश का भविष्य है। आज हमको गर्व है की पीएम मोदी के मार्गदर्शन में खेलों का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर आयोजन सचिव एवं दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने कहा कि हमको आज गर्व हो रहा है कि हम 44 खेलों का आयोजन इस साल कर रहे हैं जिसमें हमारे यशस्वी पीएम मोदी जी के सपने को खेलों के माध्यम से फलीभूत करने का हमारा प्रयास है। इस अवसर पर दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि रोप स्किपिंग एक प्रभावी कार्डियो रूटीन हैै। इससे शरीर की टोनिंग होती है और कोर मसल्स में कसावट भी आती है। इनके अलावा भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं रस्सी कूदने से। संतुलित आहार और नियमित कसरत के साथ-साथ रस्सी कूदने से मेटाबॉलिज्म में तेज़ी आती है और इससे शरीर के वज़न को कम करने में भी मदद मिलती है। इस मौके पर दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती बलविंदर कौर,राष्ट्रीय कोच दीपक शर्मा,रामकुमार शर्मा,दीपक कुमार,आकाश,रवीना राजपूत,कुश रावत समेत दिल्ली कार्यकारिणी के सदस्य एवं खेल जगत की जानी मानी हस्तियां उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें