रोप स्किपिंग खिलाडी बच्चे इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं यही भारत देश का भविष्य है ; सतीश उपाध्याय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

रोप स्किपिंग खिलाडी बच्चे इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं यही भारत देश का भविष्य है ; सतीश उपाध्याय

  • तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक रोप स्किपिंग प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन

Rope-skeeing-satish-upadhyay
नई दिल्ली। दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में दिल्ली ओलंपिक खेल -2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस दिल्ली ओलम्पिक खेलों का उद्घाटन केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर,दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा एवं दिल्ली ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कुलदीप वत्स,उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव श्री संजीव शर्मा,अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया था। नई दिल्ली के  तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली ओलंपिक रोप स्किपिंग प्रतियोगिता- 2024 का आयोजन भी इसी कड़ी में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि नई दिल्ली नगर पालिका(एन डी एम सी) उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन सचिव श्री संजीव शर्मा ने की जबकि संयोजन रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार निर्भय का रहा। मंच संचालन दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के  कोषाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने किया। 


इस मौके पर नई दिल्ली नगर पालिका(एन डी एम सी) उपाध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय  ने कहा की माननीय मोदी की पहल पर आज खेलों में भारत का नाम रोशन हुआ है। हमारे पीएम मोदी जी और हमारे खेल मंत्री दिनरात खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। यह आज जो रोप स्किपिंग खिलाडी बच्चे इस स्पर्धा में भाग ले रहे हैं यही भारत देश का भविष्य है। आज हमको गर्व है की पीएम मोदी के मार्गदर्शन में खेलों का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर आयोजन सचिव एवं दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजीव शर्मा ने कहा कि हमको आज गर्व हो रहा है कि हम 44 खेलों का आयोजन इस साल कर रहे हैं जिसमें हमारे यशस्वी पीएम मोदी जी के सपने को खेलों के माध्यम से फलीभूत करने का हमारा प्रयास है। इस अवसर पर दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि रोप स्किपिंग एक प्रभावी कार्डियो रूटीन हैै। इससे शरीर की टोनिंग होती है और कोर मसल्स में कसावट भी आती है। इनके अलावा भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं रस्सी कूदने से। संतुलित आहार और नियमित कसरत के साथ-साथ रस्सी कूदने से मेटाबॉलिज्म में तेज़ी आती है और इससे शरीर के वज़न को कम करने में भी मदद मिलती है। इस मौके पर दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन  की महासचिव श्रीमती बलविंदर कौर,राष्ट्रीय कोच दीपक शर्मा,रामकुमार शर्मा,दीपक कुमार,आकाश,रवीना राजपूत,कुश रावत समेत दिल्ली कार्यकारिणी के सदस्य एवं खेल जगत की जानी मानी हस्तियां उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं: