प्रियंका चोपड़ा जोनस डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

प्रियंका चोपड़ा जोनस डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ीं

Priyanka-chopra
मुंबई : ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में विश्व स्तर पर प्रतीक्षित नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, टू किल ए टाइगर में शामिल हो गई हैं। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली यह फिल्म अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक पिता की साहसी लड़ाई की कहानी बताती है। प्रियंका ने प्रोजेक्ट से जुड़े अपने जुड़ाव की पुष्टि करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कैसे कहानी उनके साथ गहराई से जुड़ती है, खासकर जब वह नायक के रूप में उसी राज्य, झारखंड में पैदा हुई थीं। उन्होंने टोरंटो स्थित फ़िल्ममेकर निशा पाहुजा द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर भी पोस्ट किया और इसे वास्तव में एक बेहतरीन कहानी बताई। एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में  प्रियंका का जुड़ाव प्रभावशाली कहानी कहने और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने की उनकी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। जैसे ही नेटफ्लिक्स टू किल ए टाइगर के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी कर रहा है। चोपड़ा जोनस की भागीदारी लचीलेपन और न्याय की इस शक्तिशाली कहानी में महत्वपूर्ण प्रत्याशा जोड़ती है।

कोई टिप्पणी नहीं: